सार
जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Main Exam 2021) कल यानि 23 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। परीक्षा 2 शिफ्टों , मॉर्निंग/इवनिंग में आयोजित की जाएगी।
करियर डेस्क. जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Main Exam 2021) कल यानि 23 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। जेईई मुख्य परीक्षाएं लगातार आयोजित होंगी जो 23, 24, 25 और 26 फरवरी 2021 तक चलेंगी। परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 12 फरवरी को ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस सेशन की परीक्षा के लिए करीब 6,61,761 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
जेईई (मेन) परीक्षा का आयोजन देश-विदेश के 331 शहरों में स्थित विभिन्न सेंटर पर किया जाएगा। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। परीक्षा 2 शिफ्टों , मॉर्निंग/इवनिंग में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक की होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जिन छात्रों ने अभी तक जेईई मेन 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट या यहां डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर डायरेक्ट के माध्यम से एक्सेस करें और अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। अगर किसी कैंडिडेट को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी होती है तो वह 0120-6895200 पर संपर्क कर सकता है या jeemain@nta.ac.in पर मेल कर सकता है।
बूट और बड़े बटन वाले कपड़े न पहनकर जाएं
23 फरवरी को परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को कुछ जरूरी नियमों को ध्यान रखना चाहिए। ये नियम कोविड गाइडलाइंस से जुड़े हैं जो परीक्षक और छात्र दोनों के लिए जरूरी हैं।
- छात्रों को परीक्षा हॉल में बड़े बटन वाले कपड़े, मोटे तलवों के जूते / बूट आदि पहनकर जाना मना है।
- एग्जाम सेंटर्स पर एग्जामिनर को हर पारी से पहले और बाद में छात्र के बैठने की जगह को अच्छी तरह से सैनिटाइज करना होगा।
- बच्चों को, पूरी तरह स सैनिटाइज, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, वेब कैमरा, डेस्क और कुर्सी मुहैया करवाई जाएं।
- एग्जाम सेंटर पर सभी दरवाज़े के हैंडल, सीढ़ी की रेलिंग, लिफ्ट के बटन आदि को सैनिटाइड किए जाए। किसी छात्र के लिए व्हीलचेयर (यदि मौजूद हो) उसे भी सैनिटाइड किया जाना जरूरी है।
- कैडिडेट्स को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट दूरी बनाए रखनी होगी। सेंटर के बाहर लाइन बनाकर खड़ा रहना होगा। इसके लिए रस्सियों और फर्श के निशान की व्यवस्था की जाएगी।
- छात्र केंद्र के कर्मचारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- एग्जाम सेंटर के एंट्री गेट पर ही हैंड सैनिटाइज़र उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
- जेईई मेन 2021 के एडमिट कार्ड के साथ, छात्रों को एक वैध फोटो आईडी कार्ड (जैसे- आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) दिखाना होगा।
JEE कैंडिडेट्स/छात्रों के लिए जरूरी नियम
- एडमिट कार्ड में बताए अनुसार परीक्षा केंद्र पर अगर संभव हो तो परीक्षा के एक दिन पहले जाकर घर से सेंटर की दूरी चेक कर लें।
- एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो आईडी जरूर ले जाएं।
- सेल्फ डिक्लरेशन सेक्शन पर फोटोग्राफ पेस्ट करें और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाएं लेकिन इस पर हस्ताक्षर न करें।
- सिग्नेचर आपको परीक्षा स्थल पर टीचर्स की उपस्थिति में करने होंगे।
- एग्जाम सेंटर के अंदर स्टूडेंट्स को फेस मास्क लगना अनिवार्य है।
- एक पारदर्शी बोतल में सैनेटाइजर खुद साथ लेकर आएं।
- अगर आप चाहें तो पारदर्शी बोतल में पानी ले जा सकते हैं।
- उम्मीदवार ध्यान रखें कि मोबाइल फोन या बैग किसी भी तरह की कोई निजी सामान न लाएं। अधिकारी आपके व्यक्तिगत सामान की सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी नहीं लेंगे।
- परीक्षा केंद्र में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताबें/कॉपी आदि लेकर न जाएं।
इस साल परीक्षा का आयोजन 13 क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। यह पहली बार हो रहा है कि अंग्रेजी के अलावा, उड़िया, मराठी, गुजराती, उर्दू, तमिल, तेलुगू, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी भाषा में परीक्षा आयोजित की जाएगी।