सार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज मंगलवार से एप्लिकेशन फॉर्म सुधार के लिए विंडो शुरू कर दी है। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र 24 नवंबर रात 11.50 अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

करियर डेस्क. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेन्स एग्जाम (JNUEE 2022) की एप्लिकेशन में 24 नवंबर तक सुधार किया जा सकेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज मंगलवार से एप्लिकेशन फॉर्म सुधार के लिए विंडो शुरू कर दी है। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र 24 नवंबर रात 11.50 अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। सुधार करने के लिए आप jnuexams.nta.ac.in. वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इसके बाद नहीं मिलेगा सुधार का मौका

इसके पहले भी 31 अक्टूबर से 20 नवंबर तक छात्रों को फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया गया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि इस बार फॉर्म में कुछ सीमित सुधार ही किए जा सकेंगे ऐसे में बेहद ध्यानपूर्वक फॉर्म में सुधार करें क्योंकि इसके बाद किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार का सुधार करने का मौका नहीं दिया जाएगा। बता दें कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के एंट्रेन्स एग्जाम (JNUEE 2022) सीबीटी फॉर्मेट में 7,8 व 9 दिसंबर को होंगे।

इस तरह करें एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार

  • आधिकारिक वेबसाइट  jnuexams.nta.ac.in. पर जाएं।
  • JNUEE 2022  एप्लिकेशन लॉगइन पर जाएं।
  • लॉगइन करने के बाद जरूरी जानकारी डालें और सुधार करें।
  • एप्लिकेशन सब्मिट करने के बाद प्रिंट निकालें।

अन्य ट्रेंडिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें...