सार

आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और EWS कैंडिडेट्स को 850 रुपये की फीस जमा करनी होगी। वहीं, अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 175 रुपए जमा करनी है।  

करियर डेस्क. अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम (Export Credit Guarantee Corporation of India, ECGC ) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर भर्ती के  नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन प्रोसेस 21 मार्च से शुरू हो गई है। जो कैंडिडेट्स इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वो www.ecgc.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 अप्रैल, 2022 है।  यह पद 75 पदों के लिए है।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: बिना रिटेन एग्जाम नौकरी पाने का मौका, सीधे इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन
 
वैकेंसी डिटेल्स 
जरनल कैटेगरी के लिए 34 पद।
ओबीसी कैटेगरी के लिए 13 पद।
EWS के लिए 7 पद।
एसी कैटेगरी के लिए 11 पद
एसटी कैटेगरी के लिए 9 पद हैं। 

कैसे करें अप्लाई
कैंडिडेट्स सबसे पहले ईसीजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें।
मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सब्मिट कर दें। 

कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन फॉर्म के हिसाब से कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट में सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को रिटेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, रिटेन एग्जाम में जो कैंडिडेट्स पास होंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू में मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: IOCL में निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने के लिए क्या है योग्यता

कौन कर सकता है अप्लाई
प्रॉबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 21 मार्च 2022 से की जाएगी। बता दें कि नियमानुसार, रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी।