सार
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को अलग-अलग वेतन दिया जाएगा। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले सेना की ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाना होगा।
करियर डेस्क. अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे हैं और सेना में भर्ती (indian army recruitment 2022) होना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थिति ग्रेनेडिर्स रेजीमेंटल सेंटर के लिए है। नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्ती कुक, टेलर, रेंज चौकीदार और सफाईवाला पोस्ट के लिए निकली हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 14 पोस्ट के लिए यह भर्ती निकाली गई है। बता दें इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को ऑफलाइन फॉर्म भरकर भेजना है।
इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: बैंक मैंनेजर पोस्ट के लिए निकली बंपर वैकेंसी, बिना रिटेन एग्जाम होगा सिलेक्शन, जानें डिटेल्स
कब है लास्ट डेट
नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 मई तय की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती का विज्ञापन जारी होने के एक महीने के अंदर कैंडिडेट्स को अपना फॉर्म भरकर भेजना है। 1 मई के बाद पहुंचे फॉर्म में विचार नहीं किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले सेना की ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाना होगा। यहां से कैंडिडेट्स को अपना फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फॉर्म भऱने के बाद कैंडिडेट्स को अपना फॉर्म - द कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर, जबलपुर (एमपी), पिन – 482001 के पते पर भेजना होगा। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें की कैंडिडेट्स को फॉर्म के साथ अपने एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की फोटो कॉपी भी भेजनी होगी। वहीं, लिफाफे में APPLICATION FOR THE POST OF के सामने उस पोस्ट को लिखें जिसके लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें- Tricky Questions: कौन से जानवर का खून 10 लाख लीटर बिकता है, जानें क्या है इसका जवाब
कितनी मिलेगी सैलरी
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को अलग-अलग वेतन दिया जाएगा। कुक के लिए सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 19,900 रुपये के साथ हर महीने मिलने वाले अन्य भत्ते और सुविधाएं दी जाएंगी। वहीं, बाकि पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को अन्य भत्तों के साथ 18,000 रुपये वेतन के रुप में दिया जाएगा। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्वेशन कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। इसके साथ ही कैंडिडेट्स का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है।