आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 है। यहां हम आपको इस वैकेंसी में पदों से जुड़ी जानकारी, पद-योग्यता, आयु सीमा, सैलरी से लेकर चयन प्रक्रिया तक की जानकारी दे रहे हैं।
करियर डेस्क. किसी अफसर जैसी सैलरी वाली सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे लोगों के लिए खुशखबरी है। यहां एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(AAI)में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। जूनियर एग्जीक्यूटिव / मैनेजर के कुल 368 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।
आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 है। यहां हम आपको इस वैकेंसी में पदों से जुड़ी जानकारी, पद-योग्यता, आयु सीमा, सैलरी से लेकर चयन प्रक्रिया तक की जानकारी दे रहे हैं। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एएआई (AAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यहां देखें इस वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी
पद और योग्यता
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) में मैनजर (फायर सर्विस) 11 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके लिए फायर इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक एवं पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
MBA या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री
वहीं जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्राफिक कंट्रोल) के 264 पदों पर नियुक्तियां होनी है। इसके लिए उम्मीदवार को बीएससी (फिजिक्स व मैथ्स के साथ) या किसी भी फील्ड में इंजीनियरिंग (सेमिस्टर में फिजिक्स व मैथ्स पढ़ा होना जरूरी) पास होना जरूरी है। इसी तरह जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ऑपरेशंस) के 83 पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास साइंस में ग्रेजुएशन व 2 वर्षीय एमबीए या फिर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना चाहिए।
BE/BTech. और 5 साल का अनुभव
इसी तरह मैनेजर (टेक्निकल)के 2 पदों पर होने वाली नियुक्तियों के लिए अभ्यर्थी को मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक एवं पांच साल का अनुभव होना चाहिए। जूनियर एग्जीक्यूटिव (टेक्निकल) के 8 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल में बीई/बीटेक पास होना चाहिए।
आयु सीमा
मैनेजर के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही दिव्यांग वर्ग को आयु की अधिकतम सीमा में 10 वर्ष, एससी, एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता की गणना 30 नवंबर 2020 से की जाएगी।
कितनी सैलेरी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) में निकली मैनेजर (ई-3) के पदों के लिए 60000-180000 रुपये एवं अन्य भत्ते निर्धारित किए गए हैं। वहीं जूनियर एग्जीक्यूटिव (ई-1) के लिए 40000-140000 रुपये एवं अन्य भत्ते मिलेंगे। मैनजर पद की सलाना सीटीसी करीब 18 लाख और जूनियर एग्जीक्यूटिव की सैलेरी करीब 12 लाख रुपये सलाना होगी।
ये है चयन प्रक्रिया
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) में निकली भर्तियों के लिए पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/इंटरव्यू/शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा/ड्राइविंग टेस्ट/वॉयस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Nov 27, 2020, 5:23 PM IST