सार
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने एमपी प्री बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है। ये परीक्षा 20 से 31 जनवरी, 2022 तक चलेगी।
करियर डेस्क : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MPBSE) ने एमपी प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। राज्य में क्लास 10वीं और 12वीं दोनों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा (Pre Board Exams 2022) की तारीखों का ऐलान किया है। कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 28 जनवरी, 2022 तक और कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 31 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी। हालांकि, कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये परीक्षा 'टेक होम' फॉर्मेट में होगी। जिसमें छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 दिन पहले प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं मिल जाएंगी।
परीक्षा की सूचना देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग, एमपी ने ट्वीट किया और लिखा कि 'स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा की समय सारणी जारी की है। कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20.01.2022 से 28.01.2022 तक और कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20.01.2022 से 31.01.202 तक टेक होम के रूप में संचालित होंगी।'
क्या है टेक होम फॉर्मेट
टेक होम फॉर्मेट में छात्रों को पेपर और आंसर शीट घर पर ले जाने दी जाएगी। छात्रों को एक शेड्यूल अलॉट किया जाएगा, जिसमें उन्हें अपने संबंधित स्कूलों से अपना प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेनी होगी। इसके बाद परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 10 के लिए 28 जनवरी और कक्षा 12 के लिए 1 फरवरी को अपने संबंधित स्कूलों में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होंगी। मूल्यांकन प्रक्रिया संबंधित विषय के टीचर्स करेंगे और छात्र 5 फरवरी, 2022 तक अपनी मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर सकेंगे।
31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
कोरोना महामारी के बढ़ते केसों को देखते हुए 14 जनवरी 2022 से पहली से 12वीं तक सभी स्कूल और हॉस्टल दिनांक 31 जनवरी तक बच्चों के लिए बंद हैं। इस दौरान ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है।
ये भी पढ़ें- ICMAI CMA Result: दिसंबर 2021-22 फाउंडेशन परीक्षा के लिए सीएमए परिणाम जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
NEET UG Counselling 2021: कल से शुरू होगी नीट यूजी AIQ काउंसलिंग, जारी हुआ पूरा शेड्यूल