सार

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर नोटिस दिया गया है। 

करियर डेस्क. MP Jail Prahari Exam Postponed: कोरोना काल में परीक्षाएं टालने का सिलसिला लगातार जारी है। अब मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा स्थगित होने से संबंधित जानकारी मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है। 

यहां देखें ऑफिशियल नोटिस

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर नोटिस दिया गया है। 

नोटिस के मुताबिक़ अपरिहार्य कारण से जेल विभाग - प्रहरी (कार्यपालिक) भर्ती परीक्षा - 2020 को स्थगित किया गया है, यथाशीघ्र परीक्षा की नवीन तिथि एवं नए प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे।  मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 20 नवंबर 2020 से 29 नवंबर 2020 के बीच होना था। 

 282 पदों पर वैकेंसी

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने जुलाई 2020 में मध्य प्रदेश राज्य सरकार के जेल विभाग में जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स ने नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 282 पदों को भरा जाना था।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई 2020 से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2020 थी। जो कैंडिडेट्स 10वीं कक्षा पास थे वे इस पद के लिए अप्लाई कर सकते थे। वशर्ते उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम न हो तथा अधिकतम 33 साल अधिक न हो।