सार

एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए कैंडिडेट्स अपने आवेदन 11 जनवरी 2021 से 10 फरवरी 2021 के बीच भेज सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हम यहां योग्यता, पदों का विवरण, आयु सीमा, आवेदन फीस आदि सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं। 
 

करियर डेस्क.  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2020-21 (MPPCS Prelims 2020-21-Notification) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एमपी पीएससी राज्य सेवा परीक्षा संबंधी नोटिफिकेशन आयोग के ऑफिशियल साईट पर अपलोड कर दी गई है। 

एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए कैंडिडेट्स अपने आवेदन 11 जनवरी 2021 से 10 फरवरी 2021 के बीच भेज सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हम यहां योग्यता, पदों का विवरण, आयु सीमा, आवेदन फीस आदि सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं। 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें 

कुल पदों की संख्या : 235 पद

पदों का विवरण

  • उप जिला अध्यक्ष (सामान्य प्रशासन राज्य प्रशासनिक सेवा) - 27
  • उप पुलिस अधीक्षक-जीडी (गृह पुलिस विभाग राज्य पुलिस सेवा क) – 13 पद
  • जिला सेनानी -01 पद
  • सहायक निदेशक - 40 पद
  • सहायक आयुक्त/ असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 06 पद
  • जेल अधीक्षक – 03 पद
  • नायब तहसीलदार {राजस्व विभाग} - 38
  • सहकारिता निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी -18 पद
  • मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा – 88 पद
  • सहायक संचालक जनसंपर्क- 01 पद

 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • विज्ञापन जारी होने की तारीख: 28 दिसंबर 2020
  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 11-01-2021 दोपहर 12:00 बजे
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि और शुल्क का भुगतान: 10-02-2021 दोपहर 12:00 बजे तक 
  • सुधार के लिए तिथि: 15-01-2021 से 12-02-2021
  • प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 11-04-2021

 

डाउनलोड प्रीलिम्स एडमिट कार्ड के लिए तिथि: 06-04-2021 से 10-04-2021 तक

शैक्षिक योग्यता: इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक परीक्षा पास होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: 250 / -रूपये
अनारक्षित और एनी दूसरों के लिए – 500/- रूपये

नोट: कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आयु सीमा

  • सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • गैर-वर्दी पदों के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • वर्दी पदों के लिए अधिकतम आयु: 33 वर्ष

 

आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स {प्रदेश के मूल निवासी} को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। 

चयन प्रक्रिया: 

कैंडिडेट्स का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा में सफल होने के बाद और इंटरव्यू क्लियर करने बाद ही किया जाएगा। 

नोट: कैंडिडेट्स आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट से जुड़ी जानकारियों पर विश्वास करें। आवेदन के समय सभी डिटेल्स सही भरें।