सार
NEET PG 2022 एग्जाम को लेकर सोशल मीडिया में एक लेटर वायरल हो रहा है। इस वायरल लेटर में दावा किया जा रहा है कि 9 जुलाई, 2022 तक के लिए नीट के एग्जाम स्थगित कर दी गई है।
करियर डेस्क. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट एग्जाम को लेकर वायरल हो रहे फेक डॉक्यूमेंट को लेकर कैंडिडेट्स को अलर्ट किया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2022) की परीक्षा को स्थगित नहीं किया गया है। बता दें कि नीट एग्जाम को स्थगित करने का एक लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल लेटर को लेकर एनबीईएमएस ने अलर्ट जारी किया है। फेक लेटर को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस वायरल लेटर में दावा किया गया है कि नीट पीजी 2022 को 9 जुलाई 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
तय शेड्यूल में होंगे एग्जाम
NBEMS ने कहा कि ऑफिशियल लेटर जारी कर कहा- NEET PG परीक्षा 2022 पहले से तय शेड्यूल 21 मई को आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि इस परीक्षा से जुड़े किसी भी तरह के अपडेट के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अवाला आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपडेट्स देखें।
NBEMS द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि "एनबीईएमएस के संज्ञान में आया है कि एनबीईएमएस के नाम से फर्जी नोटिस का इस्तेमाल कर झूठी और फर्जी जानकारी फैलाई जा रही है। नोटिस में कहा गया है कि NBEMS अपनी गतिविधियों से संबंधित विभिन्न नोटिस केवल अपनी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी करता है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वो किसी भी जानकारी के लिए केवल इसी वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें। NBEMS ने बताा कि जुलाई 2020 के बाद जारी सभी NBEMS नोटिस में एक क्यूआर कोड होता है। क्यूआर कोड को स्कैन करके कैंडिडेट्स यह पता कर सकते हैं कि वेबसाइट सही है या फिर गलत।
इसे भी पढ़ें- BPSSC ने घोषित किया Bihar Police SI मेंस एग्जाम का रिजल्ट, कैंडिडेट्स ऐसे देखें अपना मार्क्स
इसे भी पढ़ें- CUET 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ाई गई डेट, कैंडिडेट्स ऐसे करें अपना आवेदन