सार

NEET-PG 2021 के लिए मिले कॉलेज में एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और ट्यूशन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

करियर डेस्क. नीट पीजी-2021 एडमिशन (NEET PG admission) के लिए काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट जारी हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic. in पर रिजल्ट जारी किया गया है।  नीट पीजी परीक्षा 11 सितंबर, 2021 को हुई थी। रिजल्ट के बाद कैंडिडेट्स 23 जनवरी से 28 जनवरी 2022 तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। NEET-PG 2021 के लिए मिले कॉलेज में एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए कैंडिडेट्स  को दस्तावेज सत्यापन और ट्यूशन शुल्क का भुगतान करना होगा। दूसरे राउंड की काउंसलिंग 3 फरवरी 2022 से शुरू कर दी जाएगी, इसके तहत DNB कोर्सेस में एडमिशन ले सकेंगे. जबकि राउंड-3 24 से 28 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।

ऐसे चेक करें काउंसलिंग का रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘NEET PG Counseling 2021’ लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसे चेक करें और आगे के लिए लिए डाउनलोड करके प्रिंटआउट अपने पास रखें।

काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी, 2022 को शुरू हुआ था. NEET PG काउंसलिंग एमडी / एमएस / डिप्लोमा / पीजी डीएनबी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। काउंसलिंग 2021 के परिणाम का इंतजार लगभग 2 लाख कैंडिडेट्स  को था। नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के जरिए करीब 6,102 कॉलेजों और 649 अस्पतालों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए 40998 सीटें आवंटित की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: SEBI में निकली 120 पोस्ट के लिए वैकेंसी, जानें इसकी डिटेल्स

IGNOU: पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की डेट घोषित, जानें कब होगा पेपर

Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा