सार
NEET PG प्रवेश परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।
करियर डेस्क। नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (NBE) ने NEET PG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रैजुएट) का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने इस परीक्षा का परिणाम 30 जनवरी, 2020 को जारी किया था। परीक्षा 5 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी। बता दें कि इसी स्कोर कार्ड के आधार पर देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एम़डी और एमएस कोर्स में दाखिले मिलते हैं।
कैसे करें चेक
उम्मीदवार एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर डायरेक्ट लिंक से स्कोर कार्ड जान सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को रिजल्ट लिंक NEET PG 2020 पर क्लिक करना होगा। वहां लॉगइन कर आईडी डालते ही स्कोर कार्ड सामने आ जाएगा। बता दें कि यह स्कोर कार्ड ऑनलाइन ही जारी किया गया है और उम्मीदवारों को डाक से इसकी कॉपी नहीं भेजी गई है।
काउंसलिंग प्रक्रिया
बता दें कि नामांकन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया मार्च महीने में शुरू होगी। उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर बुलाया जाएगा। काउंसलिंग दो शिफ्ट में होगी। उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड का प्रिंटआउट साथ रखना होगा, क्योंकि काउंसलिंग के दौरान इसकी जरूरत पड़ सकती है। इस बार एमडी और एमएस कोर्स के लिए कुल 19953 सीटों पर दाखिले होने हैं। काउंसलिंग के बाद भी अगर कोई सीट खाली बच जाती है तो उस पर एडमिशन अप्रैल महीने में होगा।