सार

नीट का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। करीब 92 हजार सीटों पर काउंसलिंग की जाएगी, जो 4 महीनो तक चल सकती है। रिजल्ट जारी होने के 5 से 10 दिन क बाद काउंसलिंग शुरू होगी। स्कोर के हिसाब से स्टूडेंट्स को चॉइस ऑफ कॉलेज अलॉट किए जाएंगे।

करियर डेस्क : नीट यूजी-2022 का एग्‍जाम देने वाले कैंडिडेट्स के आंसर-की (NEET UG Answer Key 2022) का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। परीक्षा के सभी क्वेश्यचन पेपर्स के सेट की आंसर-की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए इसी हफ्ते में आंसर-की अपलोड कर सकता है।  

किसी सवाल पर उठा सकेंगे ऑब्जेक्शन
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट का यह प्रोविजनल आंसर होगा। इसके जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को अगर किसी सवाल को लेकर कोई समस्या है तो वे आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें समय दिया जाएगा। एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 200 रुपए देने होंगे। यह नॉन-रीफंडेबल फीस होगी। अगर किसी कैंडिडेट ने बिना फीस जमा किए ही आपत्ति दर्ज कराया तो उसकी समस्या पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्‍मीदवारों की तरफ से आपत्ति दर्ज कराने के बाद एनटीए उस पर विचार करेगा और इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। 

NEETका कट ऑफ कितना हो सकता है
वैसे तो इस एग्जाम का कट ऑफ पहले तय नहीं किया जा सकता क्योंकि हर साल इसका कट-ऑफ अलग-अलग होता है। लेकिन एक्सपर्ट की माने तो 50 पर्सेंटाइल को पासिंग क्राइटेरिया माना जाता है। अगर एग्जाम में  किसी कैंडिडेट ने सबसे ज्यादा 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है तो उसके मुताबिक क्‍वॉलिफाइंग मार्क्स 50 पर्सेंटाइल माना जाएगा। रिजर्व कैटेगरी के लिए यह 40 पर्सेंटाइल रहता है। 

How To Download NEET Answer Key 2022

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
  • आंसर-की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज खुलकर सामने स्क्रीन पर आ जाएगा
  • इस नए पेज में अपना लॉग-इन आईडी या लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स भरें और सबमिट कर दें
  • कोड वाइस आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
  • इस आंसर की को चेक कर लें और डाउनलोड कर लें

इसे भी पढ़ें
Top Medical Colleges : NEET रिजल्ट से पहले देखें हर राज्य की टॉप मेडिकल कॉलेज की लिस्ट, आसान होगी काउंसलिंग

NEET एग्जाम का कट-ऑफ : जानें क्वालीफाइंग मार्क्स से लेकर काउंसलिंग तक A To Z जानकारी