सार

इस बार नीट एग्जाम देश के 497 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित होने जा रही है। 12 जुलाई, 2022 को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। इस साल 18 लाख 72 हजार 341 कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

करियर डेस्क : 17 जुलाई को होने जा रही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट एग्जाम (NEET UG Exam 2022) को टालने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। एग्जाम में महज चार दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में नीट को पोस्टपोन कराने की मांग लेकर छात्रों ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) की शरण ली है। उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर एग्जाम डेट आगे बढ़ाने की मांग की गई है। बता दें कि लंबे समय से नीट परीक्षा के स्थगन की मांग चल रही है। लेकिन सरकार की तरफ से स्‍पष्‍ट कर दिया गया है कि यह परीक्षा अपने समय पर ही होगी। 

कब होगी सुनवाई
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में एग्जाम की डेट आगे बढ़ाने के साथ मांग की गई है कि नीट यूजी परीक्षा में एक अतिरिक्त अटेम्‍प्‍ट दी जाए। एडवोकेट ममता शर्मा ने इस मामले में मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा (Satish Chandra Sharma) से  तत्काल सुनवाई की मांग की है। उच्च न्यायालय अब इस याचिका पर गुरुवार 14 जुलाई यानी परीक्षा से तीन दिन पहले सुनवाई करेगा। 

सोशल मीडिया पर कैंपेन
इस परीक्षा को पोस्टपोन करने की मांग लंबे समय से चल रही है। बड़ी संख्या में छात्र सोशल मीडिया प नीट यूजी को टालने कैंपेन चला रहे हैं। ट्विटर पर   #PostponeNEETUG2022 और #NEETUG2022Postponement हैशटैग चलाया जा रहा है। उनकी मांग है कि नीट और सीयूईटी परीक्षा एक ही समय पर हो रहे हैं। इससे उन्हें परीक्षा की तैयारी का समय नहीं मिलेगा।

सरकार का क्या कहना है
सरकार की तरफ से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि परीक्षा स्थगित नहीं होगी। कुछ ही दिनों पहले ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा था कि ज्यादातर स्टूडेंट्स ने परीक्षा की तैयारी कर ली है। वे इस एग्जाम में शामिल भी हो रहे हैं। इसका मतलब निकाला गया था कि परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होगी। वहीं, दूसरी तरफ 12 जुलाई को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि इस परिस्थिति में एग्जाम की डेट टलने के आसार कम ही हैं।

इसे भी पढ़ें
NEET UG Exam 2022: आखिरी पांच दिनों में इस तरह करें नीट एग्जाम की तैयारी, बड़े काम आएंगे ये टिप्स और ट्रिक्स

NEET UG 2022 Admit Card: नीट एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव, 5 आसान स्टेप में इस तरह करें डाउनलोड