सार
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क की शुरुआत 29 सितंबर, 2015 को हुई थी। तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने तब इसे लॉन्च किया था। इसकी मदद से देश की संस्थानों की रैंकिंग की जाती है। इस रैंकिंग के कई आधार तय किए गए हैं।
करियर डेस्क : सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट (CBSE 12th Result 2022) से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने आज नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 (NIRF Rankings 2022) जारी कर दी है। इसका सीबीएसई के छात्रों को फायदा मिलेगा। इस रैंकिंग के जरिए देश की टॉप मेडिकल, इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी कॉलेज की लिस्ट जारी की गई है। इससे 12वीं पास कर हायर एजुकेशन की सोच रहे स्टूडेंट्स को संस्थान चुनने में काफी मदद मिलेगी।
What is NIRF Ranking
देश में हर साल नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क सभी टॉप यूनिवर्सिटीज, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थानों को उनके परफॉरमेंस के आधार पर रैंक देने का काम करता है। इस रैकिंग के जरिए इन कॉलोजों में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ अन्य पैरामीटर को मापा जाता है। इस साल 7वीं बार यह रैकिंग जारी होने जा रही है।
11 कैटेगरी में जारी होगी NIRF Ranking 2022
इस साल 11 कैटेगरी में एनआईआरएफ रैंकिंग की घोषणा होने जा रही है। इसमें ओवरऑल, यूनवर्सिटीज, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, लॉ, रिसर्च इंस्टीट्यूट्स और अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑफ इनोवेशन अचीवमेंट्स (ARIIA) शामिल है। इनका आधार टीचिंग, लर्निंग, रिसोर्सेज, रिसर्च, प्रोफेशनल प्रैक्टिस ग्रेजुएशन आउटकम और समावेशिता और परसेप्शन होता है।
CBSE 12वीं के स्टूडेंट्स को फायदा
बता दें कि सीबीएसई 12वीं के स्टूडेंट्स इस वक्त अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। जिसके जुलाई के आखिरी-आखिर तक आने का अनुमान है। ऐसे में NIRF रैंकिंग की मदद से उन्हें यह पता चल जाएगा कि कौन से कॉलेज या यूनिवर्सिटीज उनके करियर के लिए बेस्ट होंगे। जिससे उन्हें अपनी पसंद का संस्थान चुनने में मदद मिलेगी और फिर बिना कन्फ्यूजन वे एडमिशन लेने के लिए इन कॉलेजों में आवेदन कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें
NIRF रैकिंग क्या होती है, किस आधार पर चुने जाते हैं टॉप इंजीनियरिंग, मेडिकल, फॉर्मेसी कॉलेज, यहां पढ़ें A टू Z
CBSE 10th-12th Result 2022 : इन क्रेडेंशियल्स की मदद से चेक कर पाएंगे सीबीएसई रिजल्ट, तैयार रखें