सार
कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज एग्जाम डेट, शिफ्ट और टाइमिंग पर परीक्षा में उपस्थित होंगे। परीक्षाएं 15 दिसंबर तक जारी रहेंगी और सभी एग्जाम डेट्स के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कम से कम 5 दिन पहले जारी किए जाते रहेंगे।
करियर डेस्क. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) यूजीसी नेट (UGC NET 2021) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वो UGC की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ये एडमिट कार्ड 20 और 21 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किए गए हैं। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
- इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnetnta.nic.in पर विजिट करें।
- यहां होम पेज पर दिए गए ‘NTA UGC NET Admit Card Download’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन पेज ओपन होगा।
- यहां कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड डालना होगा।
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
मेल भी कर सकते हैं
कैंडिडेट्स परीक्षा के दिन से पहले यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा के दौरान उनका पालन करें। यदि किसी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत होती है तो वो वे एनटीए की हेल्प लाइन से सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किसी भी समय में संपर्क कर सकते हैं या फिर एनटीए ugcnet@nta.ac.in पर मेल लिख सकते हैं।
कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज एग्जाम डेट, शिफ्ट और टाइमिंग पर परीक्षा में उपस्थित होंगे। परीक्षाएं 15 दिसंबर तक जारी रहेंगी और सभी एग्जाम डेट्स के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कम से कम 5 दिन पहले जारी किए जाते रहेंगे। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ एक वैध फोटो आईडी लेकर एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। परीक्षा इस वर्ष भी ऑनलाइन आयोजित होगी और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें-
Upsc Interview Tricky Questions: पेंसिल में HB क्यों लिखा होता है? कैंडिडेट्स ने बताया लॉजिक
UPSC Interview Tricky Questions: मोदी 2024 का चुनाव नहीं लड़े तो आपका पीएम कौन होगा? जानें जवाब