सार

दिल्ली सरकार नर्सरी एडमिशन रद्द करने पर विचार कर रही है। इसका बड़ा कारण कोरोना के बढ़ते मामले ही हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले रोजाना दर्ज हो रहे हैं और अभी स्थिति बेकाबू है। ऐसे में दिल्ली सरकार बच्चों के स्वास्थ्य से कोई रिस्क लेना नहीं चाहती।

करियर डेस्क. कोरोना के चलते अभी भी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। हालांकि बड़े बच्चों के लिए कोविड गाइडलांइस और सहूलियत के साथ स्कूल खोले गए हैं लेकिन नौनिहालों को स्कूल भेजने की मनाही ही है। इस बीच दिल्ली में अगले साल होने वाले नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया को रद्द करने पर विचार चल रहा है। 

दिल्ली सरकार 2021-22 सत्र के नर्सरी एडमिशन रद्द करने पर विचार कर रही है। इसका बड़ा कारण कोरोना के बढ़ते मामले हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले रोजाना दर्ज हो रहे हैं और अभी स्थिति बेकाबू है। ऐसे में दिल्ली सरकार बच्चों के स्वास्थ्य से कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।

2022-23 दोनों बैच को एकसाथ मिलेगा एडमिशन 

कोरोना की वजह से बच्चों के स्कूल मार्च के महीने से बंद हैं। स्कूल खोले जाने को लेकर अभी भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 'द टाइम' के हवाले से खबर है कि, आने वाले साल नर्सरी के बच्चों के एडमीशन प्रक्रिया को रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है। साथ ही साल 2022-23 अकादमिक में साल दोनों बैच को एडमिशन दिया जाये। साल 2022-23 एकेडमिक वर्ष में स्कूल नर्सरी, और किंडरगार्डन को एडमिशन देंगे।

जुलाई 2021 में स्कूल खुलने की संभावना

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि बहुत कम संभावना है कि अगले साल 2021 में जुलाई से पहले स्कूलों को खोला जाये। अगर शुरुआत होती भी है तो इस बात पर ज्यादा ध्यान देना होगा कि कैसे बच्चों और अध्यापकों को सुरक्षित रख काम किया जााये।