सार
कक्षा 12वीं की परीक्षा 28 अप्रैल से 31 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी। इस बार 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा की तरफ से 27 जुलाई को साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया था।
करियर डेस्क : ओडिशा बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट (Odisha CHSE 12th Arts Result 2022) जारी कर दिया है। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE) ने 8 अगस्त को परिणाम की घोषणा कर दी है। इस साल की परीक्षा में कुल 82.10 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वहीं, वोकेशनल स्ट्रीम का 70.35 प्रतिशत है। इस बार परीक्षा में 2.14 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं, जिसमें से 1.71 लाख छात्र पास हुए हैं। 75.08 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic पर सीएचएसई प्लस टू का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरुरत पड़ेगी।
इन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
chseodisha.nic.in
orissaresults.nic.in
How To Check CHSE 12th Result
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर ‘ओडिशा 12वीं सीएचएसई रिजल्ट 2022’ लिंक पर क्लिक करें
- अपना क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट कर दें
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट को डाउनलोड कर लें, इसका एक प्रिंटआउट भी ले लें
पास न होने वाले निराश न हो
अगर किसी छात्र या छात्रा का रिजल्ट 33 प्रतिशत कम है या फिर उनके किसी भी सब्जेक्ट में 30 प्रतिशत मार्क्स नहीं है और वे फेल हो गए हैं तो उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है। अगर एक या दो सब्जेक्टस में 30 प्रतिशत से कम मार्क्स आए हैं तो आपको बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंट की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इसकी तारीख का ऐलान जल्द ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जाएगा।
साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट
बता दें कि 27 जुलाई, 2022 को साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया था। साइंस स्ट्रीम में 94.12 प्रतिशत और कॉमर्स स्ट्रीम में 89.20 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस साल साइंस-आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम में कुल 3 लाख 21 हजार 508 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। साइंस में 78,077 स्टूडेंट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में 24,136 पास हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
Odisha Board 12th Result 2022 : ओडिशा बोर्ड 12वीं में 94.52% लड़कियां और 93.80% लड़के पास
OJEE-2022 Results : MBA श्रद्धारविंद्र, MCA इंशात नायक, बी फॉर्मा अरुप पांडा, एम फार्मा में सचिन नायक टॉपर