सार
पिछले साल कोरोना महामारी के चलते पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा नहीं हुई थी। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था। तब 10वीं में 99.93 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे। बता दें कि साल 2021 में कुल 3 लाख 21 हजार 384 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।
करियर डेस्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) आज 10वीं का रिजल्ट (PSEB 10th Result 2022) जारी करने जा रहा है। दोपहर 12.30 बजे के बाद किसी भी वक्त नतीजों की घोषणा हो सकती है। परिणाम आने के बाद स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। लेकिन अगर उसी वक्त वेबसाइट पर लोड बढ़ जाए या फिर साइट क्रैश हो जाए तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है। छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानिए क्या है तरीका
SMS से चेक करें PSEB 10th Result 2022
सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं
यहां PSEB 10 टाइप करें और स्पेस दें और रोल नंबर दर्ज करें
अब इस मैसेज को 5676750 पर सेंड कर दें
आपकी मोबाइल स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा
ऑनलाइन ऐसे चेक करें PSEB 10th Result 2022
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
- होम पेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर और जन्म तिथि डालें
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट डाउनलोड कर लें या प्रिंटआउट ले लें
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे PSEB 10th Result 2022
pseb.ac.in
punjab.indiaresults.com
psebresults.com
पंजाब बोर्ड 10वीं का पिछले चार साल का रिजल्ट
2021- 99.93 प्रतिशत
2020- 100 प्रतिशत
2019- 85.56 प्रतिशत
2018- 59.47 प्रतिशत
अप्रैल-मई में परीक्षा
इस साल सीबीएसई पैटर्न पर पंजाब बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया। PSEB 10वीं टर्म 2 परीक्षा 29 अप्रैल, 2022 से 19 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी। इसमें करीब 3 लाख 25 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस साल परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।
इसे भी पढ़ें
PSEB 10th Result 2022 Live Updates : इंतजार खत्म, आज आएगा पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, नोट कर लें टाइम
पंजाब बोर्ड 12वीं टॉप-3 गर्ल्स : लुधियाना की अर्शदीप कौर, मानसा की अर्शप्रीत कौर, फरीदकोट की कुलविंदर कौर टॉपर