सार

इस साल स्ट्रीम वाइज रिजल्ट जारी किया गया है।12वीं साइंस मेडिकल स्ट्रीम का रिजल्ट 97.52 प्रतिशत, साइंस नॉन-मेडिकल स्ट्रीम रिजल्ट 98.02 प्रतिशत, कॉमर्स का 97.75 फीसदी और ह्यूमिनिटिस का रिजल्ट 96.68 प्रतिशत आया है।

करियर डेस्क :  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने मंगलवार, 28 जून को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (PSEB Punjab Board Class 12th Result 2022 Declared) जारी कर दिया है लेकिन छात्र अपना परिणाम आज नहीं चेक कर पाएंगे। क्योंकि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका लिंक एक्टिव नहीं किया गया है। अब ऐसे में छात्रों के मन में सवाल होगा कि आखिर कब वे अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर पाएंगे तो यहां जानिए रिजल्ट से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब..

कब से देख पाएंगे रिजल्ट
दरअसल, पंजाब पंजाब बोर्ड ने भले ही मंगलवार दोपहर ही नतीजों की घोषणा कर दी हो लेकिन अभी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर इसका लिंक एक्टिव नहीं किया गया है। यही कारण है कि आज छात्र अपना रिजल्ट नहीं चेक कर पा रहे हैं। बुधवार सुबह यानी 29 जून 2022 को सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। उसके बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे। 

27 जून को आने वाला था रिजल्ट
बता दें कि पंजाब बोर्ड की तरफ से पहले जानकारी दी गई थी कि 27 जून को नतीजों का ऐलान किया जाएगा लेकिन प्रशासनिक कारणों की वजह से रिजल्ट जारी नहीं हो सका था। इसके बाद मंगलवार तक इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। आज दोपहर तीन बजे के बाद रिजल्ट घोषित किया गया। बुधवार सुबह ऑफिशियल वेबसाइट पर मार्कशीट उपलब्ध होगी। मार्कशीट की हार्ड कॉपी के लिए 800 रुपए देने होंगे।

कैसा है इस बार का रिजल्ट
इस साल 12वीं परीक्षा में कुल 3 लाख 1 हजार 700 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें 1 लाख 37 हजार 161 छात्राएं और 1 लाख 64 हजार 529 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.96 है। इसमें 97.78 प्रतिशत यानी 1 लाख 34 हजार 182 छात्राएं और 96.27 प्रतिशत यानी 1,49,329 छात्र पास हुए हैं। साइंस मेडिकल स्ट्रीम का रिजल्ट 97.52 प्रतिशत, साइंस नॉन-मेडिकल में 98.02 फीसदी, कॉमर्स में 97.75 प्रतिशत और मानविकी में 96.68 परसेंट है।

इसे भी पढ़ें
PSEB Punjab Board Class 12th Result 2022 : पंजाब बोर्ड 12वीं में 96.96% स्टूडेंट्स पास, टॉप-3 में छात्राएं

पंजाब बोर्ड 12वीं टॉप-3 गर्ल्स : लुधियाना की अर्शदीप कौर, मानसा की अर्शप्रीत कौर, फरीदकोट की कुलविंदर कौर टॉपर