सार

चयन बोर्ड के अध्यक्ष बी एल जाटावत ने बुधवार को बताया कि परीक्षा पेपर लीक होने की घटना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। परीक्षा की नयी तिथियों की घोषणा शीघ्र की जायेगी।

जयपुर: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने रविवार को सम्पन्न हुई लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। परीक्षा के दो घंटे पहले पेपर लीक होने की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया। चयन बोर्ड के अध्यक्ष बी एल जाटावत ने बुधवार को बताया कि परीक्षा पेपर लीक होने की घटना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। परीक्षा की नयी तिथियों की घोषणा शीघ्र की जायेगी। रविवार को परीक्षा से दो घंटे पहले व्हाट्सएप पर पेपर लीक हो गया था। पुलिस ने इस मामले में छह लोगो को गिरफ्तार किया है। 700 पदों के लिए हुयी भर्ती परीक्षा में लगभग 55000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)