सार
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा पास कर फिजिकल टेस्ट में शामिल उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
करियर डेस्क : राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के लिए फाइनल रिजल्ट (Rajasthan Constable Final Result 2021) जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता पड़ेगी।
कई जिलों का रिजल्ट जारी
पुलिस विभाग की तरफ से कई जिलों के लिए कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट रिलीज किया गया है। इन रिजल्ट में जयपुर ग्रामीण 14वीं बटालियन आरएसी, भरतपुर के अलावा 9वीं बटालियन टोंक, 8वीं बटालियन आरएसी दिल्ली के साथ 12वीं बटालियन आररएसी यानी आईआर दिल्ली कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं। उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक https://www.police.rajasthan.gov.in/ पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
कब हुई थी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान पुलिस की तरफ से 5 नवंबर, 2022 को नोटिस जारी कर यह जानकारी दी गई कि 8वीं बटालियन आरएसी (आईआर) गाजीपुर, दिल्ली में आरक्षक सामान्य ड्यूटी (GD) के कैटेगरी वाइज 38 खाली पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिस पर परीक्षा भी आयोजित की गई। इस भर्ती में सामान्य के19 पद, ओबीसी के 4 पद, एससी के 2 पद, एसटी के 9 पद, ईडब्ल्यूएस के 3 पद, एमबीसी के एक पद शामिल हैं।
रिटेन के बाद फिजिकल टेस्ट
रिटेन एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट परीक्षा के लिए बुलाया गया था। यह परीक्षा 31 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की गई थी। जयपुर के जोबनेर रोड कालवाड़ के बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में फिजिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इस परीक्षा में बोर्ड ने योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया और अब फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सभी सफल उम्मीदवारों को जल्द ही नियुक्ति पत्र दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें
MPBSE 10th-12th Exam 2022 Dates: अब 13 फरवरी से एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, जानें हर एक डिटेल्स
SSC GD 2022 : इस बार बढ़ सकता है कट-ऑफ, जानें कितने नंबर पाने पाकर हो जाएंगे पास