सार

उम्‍मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर डेट चेक कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार कांस्‍टेबल भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर 2020 को आयोजित होगी।

करियर डेस्क. Rajasthan Police Constable Exam Date: राजस्थान पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती 2019 के लिए लिखित परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही 17.5 लाख उम्‍मीदवारों का इंतजार खत्‍म हो गया है। उम्‍मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर डेट चेक कर सकते हैं।

जारी शेड्यूल के अनुसार कांस्‍टेबल भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर 2020 को आयोजित होगी। हालांकि फिलहाल परीक्षा केंद्र की जानकारी जारी नहीं की गई है। 

कल जारी होगी केंद्रों से जुड़ी जानकारी

25 अक्‍टूबर को दोपहर 2 बजे आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर परीक्षा केंद्र किस जिले में है, इसकी जानकारी जारी की जाएगी।

5438 कांस्‍टेबल पदों पर भर्ती

SSO ID से लॉगइन कर उम्‍मीदवार चेक कर सकेंगे। वहीं, लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित सूचना अलग से जारी की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये राजस्‍थान पुलिस के 5,438 कांस्‍टेबल पदों पर भर्ती होने वाली है।

कोरोना के कारण टली परीक्षा

दरअसल, यह भर्ती परीक्षा इस साल मई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस माहामारी के कारण इसे स्‍थगित कर दिया गया था। हालांकि इससे पहले भी जुलाई में इस परीक्षा को आयोजित करने की कवायद थी, लेकिन स्‍थ‍िति को देखते हुए उसे भी आगे के लिये टाल दिया गया।

बता दें कि उम्‍मीदवारों को शुरुआती दो साल ट्रेनिंग में रहना होगा। इस दौरान उन्‍हें 14600 रुपये प्रति माह सैलरी के रूप में प्राप्‍त होगा। इस समयावधि के बाद उम्‍मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्‍त होगा।