सार
राजस्थान पात्रता परीक्षा यानी रीट प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है। 23-24 जुलाई, 2022 को परीक्षा का आयोजन हुआ था। 15 लाख 66 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए हैं। 13 लाख 65 हजार उम्मीदवार राजस्थान से, जबकि 2 लाख के करीब दूसरे राज्यों से परीक्षा में शामिल हुए हैं।
करियर डेस्क : राजस्थान की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा रीट के आंसर-की (REET 2022 Answer Key) पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी मौका है। कैंडिडेट्स को अगर किसी सवाल को लेकर परेशानी है तो वे आज रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट www.reetbser2022.in पर दर्ज करा लें। हर प्रश्न के हिसाब से उन्हें 300 रुपए प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। सिर्फ ऑनलाइन आपत्ति ही स्वीकार की जाएगी। ऑफलाइन और बिना प्रमाण के दर्ज कराई आपत्ति पर बोर्ड किसी तरह का विचार नहीं करेगा। अगर बिना शुल्क के कोई भी उम्मीदवार ऑब्जेक्शन उठाता है तो उस पर भी विचार नहीं किया जाएगा।
REET 2022 Answer Key Objection Process
- सबसे पह रीट की ऑफिशिय वेबसाइट पर जाएं
- अब ऑब्जेक्शन ऑन आंसर की लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि जन्म भरें
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीटी आएगी
- ओटीपी वेरिफाई करने के बाद ऑनलाइन आवेदन में दर्ज जानकारी चेक कर लें
- जिस भी लेवल के सवाल पर आपत्ति है उस लेवल को सेलेक्ट करें
- किस क्वेश्चन पेपर सीरीज पर और कितने प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करानी है, वह संख्या भरें
- अब आपको आपत्ति दर्ज कराने की संख्या की कुछ लाइन मिलेंगी
- इस लाइन में संबंधित प्रश्न की डिटेल भर दें और शुल्क का भुगतान करें
- अब आपकी आपत्ति दर्ज हो गई है, इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें
पेपर के 10 प्रश्नों पर बोनस अंक
RBSE ने उम्मीदवारों को राहत देते हुए अलग-अलग लेवल पर हुई परीक्षा के 10 प्रश्नों में बोनस अंक देने का ऐलान किया है। बोर्ड ने यह माना है कि पेपर में आए 8 प्रश्न ऐसे थे, जिनके दो विकल्प सही थे, जबकि एक प्रश्न ऐसा था कि उसके तीन विकल्प सही थे। इन्हीं प्रश्नों को मिलाकर कुल 10 प्रश्नों पर उम्मीदवारों को बोनस नंबर दिया जाएगा। हालांकि लेवल-1 की परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए किसी तरह का कोई बोनस अंक मिलेगा। बता दें कि बोर्ड ने लेवल-1 के पेपर में चाइल्ड पैडागॉजी कॉमन- प्रश्न-12 में विकल्प ए और बी दोनों सही माने हैं।
इसे भी पढ़ें
REET 2022 Answer Key: रीट आंसर-की पर ऑनलाइन दर्ज कराएं आपत्ति, जानें क्या है पूरी प्रॉसेस
REET Exam Syllabus : राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी, यहां मिलेगी हर जानकारी