सार
एयर इंडिया ने असिस्टेंट सुपरवाइजर के पद के लिए भर्ती निकाली है।
नई दिल्ली। एयर इंडिया में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका आया है। एयर इंडिया ने असिस्टेंट सुपरवाइजर के पद के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए अभ्यर्थी एप्लिकेशन दे सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ ऑनलाइन एप्लिकेशन ही स्वीकार किए जाएंगे।
कुल 170 पदों पर होगी भर्ती
एयर इंडिया ने असिस्टेंट सुपरवाइजर के 170 पदों के लिए भर्ती निकाली है।
अप्लाई करने की लास्ट डेट
अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एप्लिकेशन देने की अंतिम तिथि 28 सितंबर, 2019 है।
आवेदन शुल्क
सामान्य और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।
योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रैजुएट होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को कम्प्यूटर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए। विमान के रख-रखाव इंजीनियरिंग (AME) में डिप्लोमा के साथ अनुभव होना भी अनिवार्य है।
उम्र सीमा
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 33 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.airindia.in पर जाएं।
वहां CAREER सेक्शन पर क्लिक करें।
एक नई विंडो खुलेगी। वहां जो विवरण मांगे जा रहे हो, उन्हें भर दें।
इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
इस तरह आप आवेदन पत्र भर देंगे। इसके बाद एयर इंडिया की तरफ से आपको आगे की प्रक्रिया के लिए समय पर सूचना भेजी जाएगी।