सार
फ्री लैपटॉप (Free Laptop Scheme) के लिए योग्यता तय की गई है। ये योजना यूपी बोर्ड शिक्षा के चुनिंदा छात्रों के लिए है। विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिन्होंने अभी-अभी क्लास 12 की बोर्ड परीक्षा साल 2021 में पास किया है।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में फ्री लैपटॉप योजना 2021 की शुरुआत हो चुकी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चालू है। इसके लिए upcmo.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हो रही है। यूपी योगी आदित्यनाथ फ्री लैपटॉप योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म अभी भर सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार मेधावी छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप योजना 2021 शुरू करने की पहल कर रही है। उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना 2021 के लिए कक्षा 10 और 12 के छात्र आवेदन कर सकते हैं। यूपी सरकार 20 लाख से अधिक युवाओं को लैपटॉप बांटने का काम शुरु करेगी।
फ्री लैपटॉप के लिए कहां अप्लाई करें?
जो उम्मीदवार राज्य सरकार की यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upcmo.up.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
फ्री लैपटॉप किसे-किसे मिलेगा?
फ्री लैपटॉप के लिए योग्यता तय की गई है। ये योजना यूपी बोर्ड शिक्षा के चुनिंदा छात्रों के लिए है। विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिन्होंने अभी-अभी क्लास 12 की बोर्ड परीक्षा साल 2021 में पास किया है। जिन छात्रों ने कॉलेजों में एडमिशन ले लिया है वो भी योजना का लाभ उठा सकते हैं। छात्रों को 12 की परीक्षा में न्यूनतम 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाना अनिवार्य है।
इस योजना को लाने की जरूरत क्यों?
इस योजना को लाने की खास वजह है। जैसे कि कुछ छात्रों को नामी कॉलेजों में दाखिला तो मिल जाता है लेकिन पैसे की कमी के कारण वे लैपटॉप नहीं खरीद पाते हैं। जबकि आज की पढ़ाई में लैपटॉप बहुत जरूरी है। ऐसे में यूपी सरकार लैपटॉप बांटकर छात्रों की मदद करेंगे। फ्री में मिलने वाले लैपटॉप में नए फीचर्स, प्रोसेसर और रैम होंगे।