सार

आरआरबी ने परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है। आरआरबी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 15 दिसंबर 2020 से 23 दिसंबर 2020 के बीच किया जाएगा। परीक्षार्थियों को 10 दिन पहले ही आरआरबी की वेबसाइट पर एग्जाम सिटी और 15 से 23 के बीच डेट मिलेगी। वहीं, एडिमट कार्ड 4 दिन पहले ही डाउनलोड किए जा सकेंगे।

करियर डेस्क : लंबे समय से इंतजार के रहे रेलवे परीक्षार्थियों के लिए आरआरबी ने परीक्षा की तारीख (RRB Exam date 2020) का एलान कर दिया है। आरआरबी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)का आयोजन 15 दिसंबर 2020 से 23 दिसंबर 2020 के बीच किया जाएगा। परीक्षार्थियों को 10 दिन पहले ही आरआरबी की वेबसाइट पर एग्जाम सिटी और 15 से 23 के बीच डेट मिलेगी। वहीं, एडिमट कार्ड या ई-कॉल लेटर 11 दिसबंर से यानी 4 दिन पहले ही डाउनलोड किए जा सकेंगे। बता दें कि रेलवे ने (CEN 03/2019) नोटिफिकेशन के जरिए 30 श्रेणियों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। 

ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
पहले चरण का सीबीटी एग्जाम 90 मिनट का होगा, जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न होंगे। इसके बाद दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा कुल 120 नंबर की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 नंबर दिए किए गए हैं। इसका समय भी 90 मिनट ही होगा। वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए समय सीमा 120 मिनट होगी। एग्जाम में गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। 1 गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। 

ऐसे होगा सिलेक्शन 
कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा में पास शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद स्किल टेस्ट होगा। स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। वहीं क्लर्क, अकाउंट असिस्टेंट, टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।