सार

टाइपिंग टेस्ट तीन सत्र में होगा। पहला की-बोर्ड को वॉर्म-अप और उसे समझने के लिए एक मिनट की टाइपिंग प्रैक्टिस। दूसरा 30 सेकेंड तक रुकना होगा और तीसरा 10 मिनट की टाइपिंग होगी। इसमें स्पीड चेक की जाएगी। टाइपिंग टेस्ट देने वाले कैंडिडेट्स को 10 मिनट में पूरा पैसेज टाइप करना होगा। 

करियर डेस्क : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से आयोजित आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा (RRB NTPC Recruitment 2022) का टाइपिंग टेस्ट 12 अगस्त, 2022 को होने जा रहा है। यह कंप्यटूर बेस्ड स्किल टेस्ट (CBTST) है। इस स्किल टेस्ट के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने एग्‍जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसका एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 लेवल 5, 2 का रिजल्‍ट 18 जुलाई को जारी किया गया था। जो भी कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, उन्हें टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया है।

Download RRB NTPC CBTST Exam City Slip 2022 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, CEN-01/2019 (NTPC) CBTS लिंक पर क्लिक करें
  • अब अपना रोल नंबर और अन्य क्रेंडेंशियल भर दें और इसे सबमिट कर दें
  • आपकी स्क्रीन पर एग्‍जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप आ जाएगा
  • इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंटआउट निकाल लें

35 हजार से ज्यादा वैकेंसी
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के 35,208 पदों भर्ती निकाली है। इन्हीं पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस परीक्षा में फाइनल रूप से सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पदों पर नियुक्त होंगे। लेवल-5 भर्ती की बात करें तो जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं, लेवल-2 में अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पद पर भर्ती की जाएगी। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
RRB NTPC Recruitment 2022 : जारी हुए रेलवे एनटीपीसी भर्ती कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के लिए नियम

बिहार में बंपर वैकेंसी : सरकारी नौकरी की तलाश होगी खत्म, 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती