सार

केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुके कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख अगस्त आखिरी और सितंबर तक है।

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्र और राज्य सरकार के विभागों में ढेर सारी वैकेंसी निकली है। यूपी-बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में जॉब का मौका है। इन भर्तियों के लिए 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया सितंबर तक चलेगी। आवेदक को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख से पहले तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म कंप्लीट कर लें। जानिए किन-किन विभागों में सरकारी जॉब का चांस है...

SSC में  4300 पर भर्ती
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 4300 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट कैंडिडेट, जिनकी उम्र 20 से 25 साल है, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 अगस्त, 2022 है। एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रिटन और फिजिकल टेस्ट के आधार पर सेलेक्शन होगा।

वैकेंसी डिटेल्स
CRPF में सब-इंस्पेक्टर (जीडी)- 3112 पद
BSF में सब-इंस्पेक्टर (जीडी)- 353 पद
ITBP में सब-इंस्पेक्टर (जीडी)- 191 पद
SSB में सब-इंस्पेक्टर (जीडी)- 218 पद
CISF में सब-इंस्पेक्टर (जीडी)- 86 पद
दिल्ली पुलिस में एसआई (कार्यकारी) पुरुष- 228 पद
दिल्ली पुलिस में एसआई (कार्यकारी) महिला: 112 पद

पंजाब में SI बनने का मौका
युवाओं के लिए पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का मौका है। 560 पदों पर भर्ती निकली गई है। किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट कैंडिडेट्स जिनकी उम्र 18 से 28 साल तक है वे 30 अगस्त तक पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इंटेलिजेंस कैडर के पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन के साथ आईटी में ओ लेवल सर्टिफिकेट या समकक्ष परीक्षा पास करना जरूरी है। कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) के आधार पर चयन होगा।

गृह मंत्रालय में नौकरी का चांस
केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में सेक्शन ऑफिसर, ऑफिस सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट समेत 48 पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदक 13 सितंबर, 2022 से पहले तक अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें। ज्यादा जानकारी के लिए गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। 

बिहार तकनीकी सेवा आयोग में वैकेंसी
बिहार तकनीकी सेवा आयोग में बंपर वैकेंसी निकली है। सहायक नर्स मिडवाइफरी और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 10 हजार 709 पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। 12वीं पास के साथ एएनएम डिप्लोमा की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार BTSC की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 1 सितंबर, 2022 है। आवेदक की उम्र 18 साल से लेकर 37 साल होनी चाहिए।

BSF में सरकारी नौकरी
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF में जाकर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। हड कॉन्स्टेबल के 1312 पदों पर भर्ती निकाली गई है। 10वीं पास उम्मीदवार, जिनकी उम्र 18 साल से 25 साल तक है, आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 19 सितंबर, 2022 है। लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयन होगा।

इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का चांस
इंडियन कोस्ट गार्ड में सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका आया है। असिस्टेंट कमांडेंट के 71 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जनरल ड्यूटी, कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस और टेक्निकल एंड लॉ एंट्री बैच में भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 सितंबर, 2022 है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री और 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स विषय में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। कई स्टेज में एग्जाम और टेस्ट के जरिए सेलेक्शन होगा।

राजस्थान हाईकोर्ट में बंपर वैकेंसी
राजस्थान हाईकोर्ट में बंपर सरकारी नौकरी निकली है। कुल 2,756 पदों पर आवेदन मंगाए गए है। आवेदन की लास्ट डेट 23 सितंबर, 2022 है। आवेदक की उम्र 18 साल से 40 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी, 2022 से मानी जाएगी। उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल-  2,756 पद
क्लर्क- 2058 पद
जूनियर ज्यूडिशरी असिस्टेंट- 320 पद
ज्यूडिशरी असिस्टेंट- 378 पद

इसे भी पढ़ें
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : कितने नंबर पाने वाले उम्मीदवार होंगे पास, देखें टेंटेटिव कट-ऑफ

ISRO में सरकारी नौकरी का मौका: 40 साल तक कर सकते हैं आवेदन, 1.50 लाख से ज्यादा होगी सैलरी