सार

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड नौकरी का मौका दे रहा है। करीब ढाई सौ पदों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए 20 साल तक की उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

करियर डेस्क : अगर आप फ्रेशर हैं और जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए डिफेंस मिनिस्ट्री की कंपनी GRSE (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd)में काम करने का बेहतरीन मौका है। कंपनी ने ट्रेड अप्रेंटिस, ग्रेजुएट और तकनीशियन अप्रेंटिस के 249 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन 16 जुलाई को ही जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.grse.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 अगस्त, 2022 है।

किन पदों के लिए वैकेंसी
कुल- 249 पद
ट्रेड अप्रेंटिस एक्स-ITI- 163 पद
ट्रेड अप्रेंटिस (फ्रेशर)- 40 पद
तकनीशियन अप्रेंटिस- 30 पद
ग्रेजुएट अप्रेंटिस- 16 पद

शैक्षणिक योग्यता
अगर कोई उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है तो बता दें कि अलग-अलग पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। ट्रेड अप्रेंटिस फ्रेशर को किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय या राज्य बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। वहीं, ट्रेड अप्रेंटिस एक्स-ITI के पास अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा (AITT) की डिग्री होनी चाहिए।ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कोई अगर तकनीशियन अप्रेंटिस पद पर आवेदन करता है तो निर्धारित फील्ड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा की मांग की गई है।

14 से 20 साल होनी चाहिए उम्र
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड में निकली वैकेंसी के लिए अगर कोई अप्लाई करता है तो नोटिफिकेशन के मुताबिक उनकी उम्र 14 साल से 20 साल तक होनी चाहिए। उसकी उम्र की गणना 1 सितंबर, 2022 से की जाएगी।

कितनी मिलेगी सैलरी
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर चयनित किए जाएंगे उनमें ट्रेड अप्रेंटिस फ्रैशर को हर महीने 6,000 से 6,600 रुपए सैलरी मिलेगी। वहीं, ट्रेड अप्रेंटिस एक्स-ITI के पदों पर 7,000 से 7,700 रुपए हर माह मिलेंगी। ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 15,000 रुपए और तकनीशियन अप्रेंटिस को हर महीने 9,000 से 10,000 रुपए सैलरी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें
8वीं और 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका : मझगांव डाक में कई पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन में न करें देरी

सरकारी जॉब का मौका: 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए निकली बंपर नौकरी, SSC, आर्मी, शिक्षा विभाग में वैकेंसी