सार
पासपोर्ट ऑफिस में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 अगस्त, 2022 है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आखिरी तारीख से पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
करियर डेस्क : विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) में अधिकारी बनने का गोल्डन चांस है। जो भी युवा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए पासपोर्ट ऑफिस में जॉब का बेहतरीन मौका है। केंद्रीय पासपोर्ट संगठन, भारत सरकार के अधीन आने वाले अलग-अलग कार्यालय में पासपोर्ट अधिकारी और सहायक पासपोर्ट अधिकारी के कई पदों पर भर्ती (Passport Office Recruitment 2022) निकली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और योग्यता रखते हैं, वे पासपोर्ट ऑफिस (Passport Office) की ऑफिशियल वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 24 पद भरे जाएंगे। डेपुटेशन के आधार पर होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि बिना देरी किए फॉर्म भर लें। आवेन की आखिरी तारीख 7 अगस्त, 2022 है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी।
योग्यता और अनुभव
पासपोर्ट अधिकारी
विभाग में 5 साल की सेवा के साथ नियमित आधार पर समान पद ृरहा हो
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री
कम से कम 9 साल का अनुभव
सहायक पासपोर्ट अधिकारी
विभाग में 5 साल की सेवा के साथ नियमित आधार पर समान पद रहा हो
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री
कम से कम 5 साल का अनुभव
सैलरी
इस भर्ती प्रक्रिया में सेलेक्शन के बाद जिन उम्मीदवारों की नियुक्ति पासपोर्ट अधिकारी के तौर पर होती है। उन्हें हर महीने 78,800 से 209,200 रुपए सैलरी मिलेगी। वहीं, सहायक पासपोर्ट अधिकारी के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 67,700 से 208,700 सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली में सरकारी नौकरी का मौका : 500 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और सेलेक्शन प्रॉसेस
खनन मंत्रालय में सरकारी नौकरी का मौका : 10वीं पास भर सकते हैं फॉर्म, 60 हजार से ज्यादा तक होगी सैलरी