सार

एसबीआई ने जिन पदों पर आवेदन मांगे हैं, उसमें मैनेजर, डिप्‍टी मैनेजर, डाटा ट्रेनर, डाटा ट्रांसलेटर, सीनियर कंसल्‍टेंट एनालिस्‍ट, असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर, डाटा प्रोटेक्‍शन ऑफिसर और रिस्‍क स्‍पेशलिस्‍ट के पद शामिल हैं।

करियर डेस्क. SBI SO Recruitment 2020: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक बार फिर वैकेंसी जारी की है. एसबीआई ने नोटिफिकेशन के जरिये 92 स्‍पेलिस्‍ट कैडर ऑफिसर पदों के लिये इस बार आवेदन आमंत्र‍ित किए हैं। 

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो गई है और इच्‍छुक व योग्‍य उम्‍मीदवार 8 अक्‍टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिये अभ्‍यर्थ‍ियों को स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाना होगा। 

एसबीआई ने जिन पदों पर आवेदन मांगे हैं, उसमें मैनेजर, डिप्‍टी मैनेजर, डाटा ट्रेनर, डाटा ट्रांसलेटर, सीनियर कंसल्‍टेंट एनालिस्‍ट, असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर, डाटा प्रोटेक्‍शन ऑफिसर और रिस्‍क स्‍पेशलिस्‍ट के पद शामिल हैं।

SBI SO Recruitment 2020: पदों का विवरण

डिप्‍टी मैनेजर (सेक्‍योंरिटी) (बैकलॉग)- 11
डिप्‍टी मैनेजर (सेक्‍योंरिटी) (वर्तमान)- 17
मैनेजर(रीटेल प्रोडक्‍ट) - 5
डाटा ट्रेनर- 1

डाटा ट्रांसलेटर- 1

सीनियर कंसल्‍टेंट एनालिस्‍ट- 1
असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर(एंटरप्राइज एंड टेक्‍नोलॉजी आर्किटेक्‍चर) - 1
दो साल का डॉक्‍टोरल फेलोशिप - 5
डाटा प्रोटेक्‍शन ऑफिसर- 1
डिप्‍टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्‍ट)- 11
मैनेजर (डाटा साइंटिस्‍ट) - 11
डिप्‍टी मैनेजर (सिस्‍टम ऑफिसर)- 5
रिस्‍क स्‍पेशलिस्‍ट - सेक्‍टर(स्‍केल-III) - 5
रिस्‍क स्‍पेशलिस्‍ट - सेक्‍टर (स्‍केल-II) - 5
पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्‍पेशलिस्‍ट (स्‍केल-II) - 3
रिस्‍क स्‍पेशलिस्‍ट- क्रेडिट (स्‍केल-III) - 2
रिस्‍क स्‍पेशलिस्‍ट- क्रेडिट (स्‍केल-II)- 2
रिस्‍क स्‍पेशलिस्‍ट- एंटरप्राइज (स्‍केल-II) - 1
रिस्‍क स्‍पेशलिस्‍ट - IND AS (स्‍केल-III)- 4

SBI SO Recruitment 2020: शैक्षणिक योग्‍यता

डिप्‍टी मैनेजर (सेक्‍योंरिटी) (बैकलॉग)- किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएशन करने वाले उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

डिप्‍टी मैनेजर (सेक्‍योंरिटी) (वर्तमान)- उम्मीदवार के पास MBA / PGDM या पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट की डिग्री और इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी/ कंप्‍यूटर/ कंप्‍यूटर साइंस/इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स/ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड कम्‍यूनिकेशन/ इलेक्‍ट्रिकल एंड इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में फुल टाइम BE / B Tech हो।

मैनेजर(रीटेल प्रोडक्‍ट), डाटा ट्रेनर, डाटा ट्रांसलेटर, सीनियर कंसल्‍टेंट एनालिस्‍ट, असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर (एंटरप्राइज एंड टेक्‍नोलॉजी आर्किटेक्‍चर) - किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से CS/IT या MCA में B.E./ B.Tech हो।

पोस्‍ट-डॉक्‍टोरल फेलोशिप - बीएफएसआई क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवार के पास बैंकिंग / वित्त / आईटी / अर्थशास्त्र में पीएचडी होना चाहिए।

डाटा प्रोटेक्‍शन ऑफिसर - ग्रेजुएशन डिग्री हो

डिप्‍टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्‍ट), मैनेजर (डाटा साइंटिस्‍ट), डिप्‍टी मैनेजर (सिस्‍टम ऑफिसर)- उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस / आईटी / डाटा साइंस / मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में B. Tech / M Tech की डिग्री (B. Tech / B.E में अनिवार्य 60% अंकों के साथ ) होनी चाहिए।

रिस्‍क स्‍पेशलिस्‍ट - चार्टर्ड एकाउंटेंट(CA) या CFA या MBA/PGDM (फाइनेंस / डाटा एनालिटिक्‍स/ बिजनेस एनालिटिक्‍स) या इसके समानान्‍तर।

SBI SO Recruitment 2020: उम्र सीमा

डिप्‍टी मैनेजर (सेक्‍योरिटी) - 25 से 40
मैनेजर (रीटेल प्रोडक्‍ट) - 25 से 35
डाटा ट्रेनर - 38

डाटा ट्रांसलेटर- 40 सीनियर कंसल्‍टेंट एनालिस्‍ट, असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर (एंटरप्राइज एंड टेक्‍नोलॉजी आर्किटेक्‍चर) - 45

पोस्‍ट डॉक्‍टोरल फेलोशिप- 40
डाटा प्रोटेक्‍शन ऑफिसर- 55
डिप्‍टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्‍ट) - 24 से 32
मैनेजर (डाटा साइंटिस्‍ट) - 26 से 35
डिप्‍टी मैनेजर (सिस्‍टम ऑफिसर)- 24 से 32
रिस्‍क स्‍पेशलिस्‍ट - 25 से 30