सार
स्कूलों को स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। स्कूलों के साथ साथ नर्सिंग कॉलेज व मेडिकल और डेंटल कॉलेजों को खोलने की भी अनुमति दी गई है।
करियर डेस्क. Schools Reopen in Jharkhand : कोविड के कारण पूरे देश में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। इस बीच IIT मद्रास में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिलने के कारण संस्थान को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिया गया है। इस बीच झारखंड में आज यानि 16 दिसंबर से स्कूलों को खोलने का इजाजत दे दी गई है। यहां करीब आठ महीने के बाद स्कूल खुल रहे हैं।
हालांकि, स्कूलों को सिर्फ दसवीं और 12वीं कक्षा के लिए खोले जाएंगे। एक मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में ये फैसला लिया गया। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्कूल खोले जाने की घोषणा की। दरअसल 2021 बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हर राज्य में तेजी से काम किए जा रहे हैं। ऐसे में 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं। जनवरी 2021 में CBSE बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होने की संभावना है।
सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
इस दौरान स्कूलों को स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। स्कूलों के साथ साथ नर्सिंग कॉलेज व मेडिकल और डेंटल कॉलेजों को खोलने की भी अनुमति दी गई है। इसके अलावा सरकारी ट्रेनिंग संस्थानों को भी खोला जाएगा। हालांकि, सरकार ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे ऑनलाइन क्लासेज जारी रखें।
मार्च से बंद स्कूलों में लौटेगी रौनक
मार्च 2020 में लॉकडाउन के बाद से ही झारखंड में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। इस बीच सरकार ने हाल ही में किसी भी धार्मिक ऐक्टिविटी या समारोह, पार्क या सिनेमा हाल इत्यादि के लिए अधिकतम 200 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी थी।
कोरोना वायरस महामारी के कारण बची हुई परीक्षा को टाल दिया गया था और पहली से 9 वीं व 11वीं कक्षा के लिए छात्रों को अगली क्लास के लिए प्रमोट कर दिया गया था। लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं। इसके अलावा सरकार ने टीवी चैनल और रेडियो क्लासेज भी चलाई हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई जारी रहे।