सार
आयु सीमा- आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 01-08-2020 के आधार पर निकाली जाएगी लेकिन वेटेरिनरी के तहत आने वाले पदों पर आवेदकों की आयु 31-08-2020 के आधार पर निकाली जाएगी।
करियर डेस्क. CRPF SI & ASI Recruitment 2020: सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (सीआरपीएफ) ने एसआई, एएसआई और कांस्टेबल सहित कुल 789 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे अभ्यर्थी जो सीआरपीएफ में नौकरी करना चाहते हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त 2020 से पहले जरूर सबमिट कर दें।
महत्वपूर्ण डेट्स-
ऑनलाइन आवेदन का प्रारंभ- 20 जुलाई 2020 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 31 अगस्त 2020 तक
एग्जाम डेट- 20 दिसंबर
रिक्तियों कि कुल संख्या- 789
पदों की जानकारी-
ग्रुप-बी में- इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के तहत आने वाले पद।
ग्रुप-सी में- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के तहत आने वाले पद।
नोट- अभ्यर्थी इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।
पात्रता मापदंड:
आयु सीमा- आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 01-08-2020 के आधार पर निकाली जाएगी लेकिन वेटेरिनरी के तहत आने वाले पदों पर आवेदकों की आयु 31-08-2020 के आधार पर निकाली जाएगी।
इसके अनुसार-
* इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के पदों के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 30 साल से कम होनी चाहिए।
* असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
* हेड कांस्टेबल के पदों के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए, लेकिन हेड कांस्टेबल के पदों के तहत जूनियर X-ray असिस्टेंट, लेबोरेटरी असिस्टेंट और इलेक्ट्रीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए आयु 20 से 25 साल के बीच होना चाहिए।
8 हेड कांस्टेबल(स्टुअर्ड) और कांस्टेबल के तहत आने वाले पदों के लिए आयु 18 से 23 साल के बीच होना चाहिए।
नोट- अधिकतम आयु सीमा में छूट गाइड लाइन के आधार पर प्रदान किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता- इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की योग्यता बीएससी (होम साइंस/होम इकोनॉमिक्स), वेटेरिनरी के तहत आने वाले सभी पदों के लिए इंटरमीडिएट + सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा या डिग्री और कांस्टेबल के तहत आने वाले पदों के लिए मैट्रिकुलेशन + सम्बंधित ट्रेड में अनुभव।
नोट- बाकी अन्य पदों के न्यूनतम योग्यता के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।
आवेदन शुल्क- आवेदन शुल्क के रूप में एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को छोड़कर बाकी सभी अभ्यर्थियों के ग्रुप-बी के लिए 200/-रुपये और ग्रुप-सी के लिए 100/-रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क केवल इंडियन पोस्टल ऑर्डर्स या बैंक ड्राफ्ट के तहत ही लिया जाएगा। जो “डीआईजीपी, ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, भोपाल” के पक्ष में देय होगा।
नोट- अभ्यर्थी बाकी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें
महत्वपूर्ण लिंक्स- अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें।