SNAP Result 2025 Declared: सिम्बायोसिस कॉलेजों में एडमिशन के लिए SNAP Result 2025 जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार SNAPTEST.org से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानें सभावित कटऑफ, चयन प्रक्रिया और अब आगे क्या, पूरी डिटेल।

SNAP Result 2025 Expected Cutoff: Symbiosis National Aptitude Test (SNAP) 2025 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट SNAPTEST.org पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने सुबह 10 बजे SNAP 2025 का स्कोरकार्ड एक्टिव किया। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने लॉगिन डिटेल्स के जरिए रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

तीन दिन हुई थी SNAP परीक्षा 2025

SNAP 2025 परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर, 14 दिसंबर और 20 दिसंबर 2025 को किया गया था। तीनों ही शिफ्ट्स का पेपर आसान स्तर का माना गया। जिन कैंडिडेट्स ने एक से ज्यादा सेशन में परीक्षा दी थी, वे अपने बेस्ट स्कोर के आधार पर सिम्बायोसिस संस्थानों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SNAP 2025 स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

SNAP रिजल्ट केवल ऑनलाइन लॉगिन के जरिए ही देखा जा सकता है। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले SNAPTEST.org वेबसाइट पर जाएं।
  • “Download Scorecard” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना SNAP ID और पासवर्ड दर्ज करें।
  • लॉगिन करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसे PDF में डाउनलोड कर सेव कर लें।

SNAP 2025 स्कोरकार्ड में क्या-क्या जानकारी होगी?

उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड में ये अहम जानकारियां मिलेंगी-

  • उम्मीदवार का नाम
  • जन्मतिथि, कैटेगरी और पता
  • माता-पिता से जुड़ी जानकारी
  • फोटो और सिग्नेचर
  • रोल नंबर
  • परीक्षा की तारीख और सेशन
  • सेक्शन वाइज स्कोर
  • कुल (ओवरऑल) स्कोर

SNAP 2025 Expected Cut Off: टॉप Symbiosis कॉलेजों में कितनी रह सकती है कटऑफ

SIU (Symbiosis International University) में एडमिशन के लिए संभावित कटऑफ पिछले साल जैसी ही रहने की उम्मीद है। PI शॉर्टलिस्टिंग जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकती है।

कुछ प्रमुख कॉलेजों की अनुमानित कटऑफ इस प्रकार है-

  • एसआईबीएम, पुणे: 96-98
  • एसआईआईबी, पुणे: 92-94
  • एससीएमएचआरडी, पुणे: 95-97
  • एसआईबीएम, हैदराबाद: 90-92
  • एसआईबीएम, बेंगलुरु: 88-90
  • एसआईबीएम नोएडा: 80-90
  • एसआईबीएम नागपुर: 80-90
  • एसआईओएम, नासिक: 85-87
  • SIDTM, पुणे: 81-83
  • एसआईसीएसआर, पुणे: 80-82
  • एसएससीएएनएस, पुणे: 78-82
  • सिम्स, पुणे: 75-77
  • एससीआईटी, पुणे: 74-76
  • एसएसएमसी, बेंगलुरु: 72-74
  • एसआईएमसी, पुणे: 70-72
  • एसएसबीएफ, पुणे: 58-60
  • एसआईएचएस, पुणे: 55-57
  • एसएसएसएस, पुणे: 50-54

इस साल नहीं होगा WAT

SNAP 2025 के जरिए एडमिशन प्रक्रिया में इस बार राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (WAT) नहीं कराया जाएगा। चयन प्रक्रिया में अब सिर्फ ग्रुप एक्सरसाइज (GE) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) शामिल होंगे।

SNAP 2025 Final Selection: किसका कितना वेटेज

Symbiosis संस्थानों में फाइनल मेरिट लिस्ट इन पैमानों पर तैयार की जाएगी-

  • SNAP स्कोर: 50 अंक
  • ग्रुप एक्सरसाइज (GE): 10 अंक
  • पर्सनल इंटरव्यू (PI): 40 अंक
  • कुल: 100 अंक

SNAP रिजल्ट के बाद क्या करें?

जिन उम्मीदवारों ने SNAP 2025 क्वालिफाई किया है, उन्हें अब यह देखना चाहिए कि उनके स्कोर के आधार पर वे किन सिम्बायोसिस कॉलेजों में एडमिशन के योग्य हैं। वहीं, जिनका स्कोर उम्मीद से कम रहा है, वे आने वाले अन्य MBA एंट्रेंस एग्जाम्स का विकल्प भी चुन सकते हैं। SNAP 2025 का रिजल्ट डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और सभी तीनों सेशन्स के स्कोरकार्ड एक साथ जारी कर दिए गए हैं।