सार
एसएससी (SSC) ने इन परीक्षा तारीखों में किए गए बदलाव से सम्बंधित नोटिस 07 अक्टूबर 2020 को जारी किया है।
करियर डेस्क. SSC Exams 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एक बार फिर से अक्टूबर, नवंबर और जनवरी महीने में आयोजित होने वाली कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। इस बार परीक्षा तारीखों में यह बदलाव बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है।
एसएससी (SSC) ने इन परीक्षा तारीखों में किए गए बदलाव से सम्बंधित नोटिस 07 अक्टूबर 2020 को जारी किया है। इन परीक्षाओं की परीक्षा तारीखों में किया गया है बदलाव: एसएससी (SSC) ने जिन परीक्षाओं की परीक्षा तारीखों में बदलाव किया है वे इस तरह से हैं-
जूनियर इंजीनियर पेपर I (सीबीई) परीक्षा 2019, सीजीएल टियर-2 (सीबीई) परीक्षा 2019, सिलेक्शन पोस्ट फेज 8 (सीबीई) परीक्षा 2020, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी (सीबीई) परीक्षा 2019 और जूनियर इंजीनियर पेपर 2 (सीबीई) परीक्षा 2019 शामिल है।
वहीँ एसएससी के जारी नोटिस के मुताबिक सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा 2019 के तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए SSC CHSL टियर-1 परीक्षा 2019 अपने पूर्व निर्धारित तारीखों 12 अक्टूबर 2020 से 26 अक्टूबर 2020 पर ही कराई जाएगी।
संशोधित परीक्षा तिथियां इस तरह से हैं-
- जूनियर इंजीनियर पेपर I (सीबीई) परीक्षा 2019 में हिस्सा लेने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनका परीक्षा केंद्र बिहार में था केवल उन्हीं अभ्यर्थियों की परीक्षाएं अब 11 दिसंबर 2020 को कराई जाएगी। बाकी अन्य अभ्यर्थियों की परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 27 अक्टूबर 2020 से लेकर 30 अक्टूबर 2020 तक ही कराई जाएंगी।
- सीजीएल टियर-2 (सीबीई) परीक्षा 2019 अब 15 नवंबर 2020 से लेकर 18 नवंबर 2020 तक कराई जाएगी।
- सिलेक्शन पोस्ट फेज 8 (सीबीई) परीक्षा 2020 में हिस्सा लेने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनका परीक्षा केंद्र बिहार में था केवल उन्हीं अभ्यर्थियों की परीक्षाएं अब 14 दिसंबर 2020 को कराई जाएगी।
- बाकी अन्य अभ्यर्थियों की परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 06 नवंबर 2020 से लेकर 10 नवंबर 2020 तक कराई जाएगी।
- स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी (सीबीई) परीक्षा 2019 अब 24 दिसंबर 2020 से लेकर 30 दिसंबर 2020 तक कराई जाएगी।
- जबकि जूनियर इंजीनियर पेपर 2 (डीईएस) परीक्षा 2019 अब 21-03-2021 को कराई जाएगी।