सार
13 फरवरी को आयोजित लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा (State Public Service Preliminary Examination) के लिए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 22 केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 6177 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इधर लाईवलीहुड कॉलेज में डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर एवं ऑफिस असिस्टेंट कोर्स में नि:शुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है।
करियर डेस्क। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 रविवार 13 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम पाली प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए रायगढ़ जिले में 22 केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 6177 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- CBI Recruitment 2022: सेंट्रल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए योग्यता-सिलेक्शन प्रोसेस
रायगढ़ जिले में बनाए गए केंद्रों के नाम
इनमें परीक्षा केन्द्र-1401 किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़, 1402-किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक चक्रधर नगर रायगढ़, 1403-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 1404-गुरूदोण हायर सेकेण्डरी स्कूल टीवी टॉवर छोटे अतरमुडा रायगढ़, 1405-शासकीय नटवर हायर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाईन स्टेशन रोड रायगढ़, 1406-स्वामी बालकृष्ण पुरी लॉ-कालेज श्याम टाकीज के पास रायगढ़, 1407-शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल पैलेस रोड रायगढ़, 1408-शासकीय हाईस्कूल चांदमारी सर्किट हाऊस के पास रायगढ़, 1409-सेंट टेरेसा शालिनी कान्वेंट स्कूल बोईरदादर रायगढ़, 1410-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जूटमिल नियर कबीर चौक रायगढ़।
ये भी पढ़ें- BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में 800 पदों पर निकली बंपर भर्ती, सिलेक्शन होने के बाद मिलेगी मोटी
1411-केएमटी शासकीय गल्र्स कालेज रायगढ़, 1412-सेठ किरोड़ीमल आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल बाल मंदिर रायगढ़, 1413-सेंट जेवियर स्कूल कैथोलिक आश्रम बोईरदादर रायगढ़, 1414-सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़, 1415-कार्मेल गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल हिन्दी मीडियम रायगढ़, 1416-कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल लक्ष्मीपुर रायगढ़, 1417-ओपी जिंदल खरसिया रोड, जेएसपीएल रायगढ़, 1418-लोकमान्य तिलक हायर सेकेण्डरी स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 1419 संस्कार पब्लिक स्कूल कबीर चौक ओडिसा रोड रायगढ़, 1420-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल पुराना बिल्डिंग किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 1421-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल नया बिल्डिंग रायगढ़ एवं 1422-शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल किरोड़ीमल नगर रायगढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
नि:शुल्क प्रशिक्षण की देखें जानकारी
वहीं रायगढ़ जिले में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत रायगढ़ जिले के लाईवलीहुड कॉलेज, रायगढ़ में डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर एवं ऑफिस असिस्टेंट कोर्स में नि:शुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम 10 वीं व 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ आयु 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क होगी।
ये भी पढ़ें- UPPCL ARO ADMIT CARDS 2022 : जारी हुआ एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिणार्थियों को रोजगार सुनिश्चित करवाया जायेगा। इच्छुक युवक-युवतियां लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ में समस्त दस्तावेजों के साथ पंजीयन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु लाईवलीहुड कॉलेज, केआईटी कॉलेज के पास उड़ीसा रोड, गढ़उमरिया रायगढ़ मोबाईल नं 9752658995 एवं 9343985640 से संपर्क कर सकते हैं।