सार
TANCET Result 2022- तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET-2022) के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। अभ्यर्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu से अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं।
नई दिल्ली। TANCET Result 2022- तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट की घोषणा गुरुवार, 9 जून की सुबह कर दी गई। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu से अपना रिजल्ट और मार्क्स चेक कर सकते हैं।
TANCET यानी तमिलनाडु सीईटी बीते 14 और 15 मई को हुई थी। इसके जरिए M.C.A., M.E., M.Tech., M.B.A., M.Arch. और M.Plan. जैसे पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए टेस्ट होता है। रिजल्ट जारी होने की घोषणा करते हुए अन्ना यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया कि पास हुए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसकी जानकारी उन्हें आधिकारिक और निजी तौर पर दी जाएगी।
तमिलनाडु सीईटी के तहत बीते 14 मई को M.C.A. और M.B.A. कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा हुई, जबकि 15 मई को M.E., M.Tech. M. Arch. और M. Plan. के लिए टेस्ट हुए थे। यह परीक्षा रोज दो चरण में आयोजित हुई थी। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
स्टेप-1 अभ्यर्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu ओपन करें।
स्टेप-2 होमपेज पर दिए TANCET 2022 Result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3 लॉग-इन के लिए जरूरी जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-4 तमिलनाडु कॉमन ऐंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
स्टेप-5 रिजल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट अपने पास रख लें, जिससे भविष्य में जब इसकी जरूरत हो, तब आप इस्तेमाल कर सकें।
15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक
सांड को पसंद नहीं आया सड़क पर खुलेआम लड़की का डांस करना, वायरल वीडियो में देखिए क्या किया उसके साथ