सार
कर्नाटक राज्य पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पद के लिए हजारों की संख्या में भर्तियां निकाली हैं। 10वीं पास कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बेंगलुरु। कर्नाटक राज्य पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पद के लिए भारी संख्या में भर्तियां निकाली हैं। इस पद के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि कॉन्स्टेबल के कुल 3026 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। भर्तियां दो तरह के कॉन्स्टेबल के लिए होगी। एक आर्म्ड कॉन्स्टेबल, दूसरा सिविल कॉन्स्टेबल। सिविल कॉन्स्टेबल के 2013 पदों पर नियुक्तियां की जानी है, वहीं आर्म्ड कॉन्स्टेबल के लिए 1028 पद हैं। इन पदों के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, 2019 है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर्नाटक पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट ksp.gov.in पर निर्धारित तिथि तक कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।
उम्र सीमा
आवेदकों की न्यूनतम उम्र 19 वर्ष और अधिकम 30 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 350 रुपए शुल्क जमा करना होगा। आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 100 रुपए है। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर, 2019 है।
रिक्तियां
महिला सिविल कॉन्स्टेबल - 409 पद
पुरुष सिविल कॉन्स्टेबल - 1604 पद
आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल - 1028 पद
भर्ती प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, एंड्योरेंस टेस्ट (endurance test) और शारीरिक एंड्योरेंस टेस्ट (physical endurance test) के आधार पर होगा।