सार

नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में ट्रेड्समैन के हजारों पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई से सर्टिफिकेट हासिल होना चाहिए।

नई दिल्ली। नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में ट्रेड्समैन के हजारों पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई से सर्टिफिकेट हासिल होना चाहिए। बता दें कि कुल 2590 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। ये पद वेल्डर, फिटर, कारपेंटर, मशीनिसिस्ट, एसी मैकेनिक, लाइनमैन, मैसन आदि के हैं। सभी पदों की जानकारी के लिए उम्मीदवार nfr.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

योग्यता
सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदावरों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही, उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीाई का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। 

उम्र सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 24 वर्ष है। उम्र सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन-प्रक्रिया
उम्मीदावरों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। इसके लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। चयनित उम्मीदावरों को न्यूनतम 6960 रुपए स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे।

कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए फॉर्म nfr.indianrailways.gov.in से डाउनलोड करना होगा।
- इस पर जाकर NOTIFICATION No. NF/ACT APPRENTICES/01/2019 (Shortfall of 2018) लिंक पर क्लिक करें और एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।
- इसके बाद दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें और सभी दस्तावेजों की फोटोस्टेट कॉपी साथ में लगाएं।
- आवेदन पत्र के लिफाफे पर पद, डिविजन व वर्कशॉप का नाम लिखें।
- आवेदन डाक से भेजें।
- जिस डिविजन के लिए फॉर्म भरा हो, उसी पते पर आवेदन भेजें। ये डिटेल आपको फॉर्म डाउनलोड करने के साथ मिल जाएंगे।