सार

नोटिफिकेशन के अनुसार, तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की भर्ती के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। डेट के बाद भरे गए फॉर्म पर किसी भी तरह का कोई विचार नहीं किया जाएगा।

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। तेलंगाना राज्य ने पुलिस पोस्ट पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB)2022 के द्वारा कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, 16600 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCT), कांस्टेबल, फायरमैन, वार्डर, सब इंस्पेक्टर, स्टेशन फायर ऑफिसर और डिप्टी जेलर समेत कई पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।  ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.tslprb.in. पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

कब से कर सकते हैं अप्लाई
इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने के शुरुआत 2 मई से होगी। कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 20 मई तक अप्लाई कर पाएंगे। डेट के बाद भरे गए फॉर्म पर किसी भी तरह का कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वो अपना फॉर्म 20 मई से पहले भरकर जमा कर दें। 

कौन कर सकता है अप्लाई
नोटिफिकेशन के अनुसार, तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की भर्ती के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए। कैंडिडेट्स योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन तीन स्टेप्स में किया जाएगा। पहले प्री एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। प्री में पास होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। फिजिकल टेस्ट में क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को फाइनल रिटेन एग्जाम देना होगा। इस एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को सिलेक्शन किया जाएगा।  

फीस
इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को फीस का भुगतान करना पड़ेगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 400 रुपए जमा करने पड़ेंगे। जबकि अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 800 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- ISRO Recruitment 2022: 55 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 8 मई लास्ट डेट, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

जल्द जारी होगा MP Board के 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, 2021 में 100 फीसदी पास हुए थे स्टूडेंट्स