सार
नोटिफिकेशन के मुताबिक आंगनवाड़ी वर्कर के पदों पर आवेदन करने वाली महिलाएं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास होनी चाहिए। वहीं मिनी आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर के पदों पर 5वीं कक्षा पास महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
करियर डेस्क. UP Anganwadi Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने आंगनवाड़ी वर्कर, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर के 5000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए योग्य महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल 2021 है। ये भर्तियां उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में की जाएंगी।
भर्तियों से संबंधित जरूरी तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 27 मार्च 2021
- आवेदन की आखिरी तारीख- 16 अप्रैल 2021
- आवेदन फॉर्म पूरा करने की तारीख- 16 अप्रैल 2021
शैक्षणिक योग्यता
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आंगनवाड़ी वर्कर के पदों पर आवेदन करने वाली महिलाएं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास होनी चाहिए। वहीं मिनी आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर के पदों पर 5वीं कक्षा पास महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। इन सभी पदों के लिए आवेदन निशुल्क हैं।
ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://balvikasup.gov.in/ पर जाएं
यहां नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें
फॉर्म भरने से पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अप्लाई करें।