सार
यूपी के 75 जिलों में 6 जुलाई, 2022 को बीएड की परीक्षा आयोजित की गई थी। 5 अगस्त, 2022 को रिजल्ट जारी कर दिया गया था। इसके बाद महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग के पहले चरण का शेड्यूल जारी किया।
करियर डेस्क : आज से यूपी बीएड की काउंसलिंग (UP BEd Counselling 2022) की शुरुआत हो गई है। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से जारी फेज-1 के शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवार MJPRU की ऑफिशियल वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि यूपी बीएड की परीक्षाएं इसी साल जुलाई में 75 जिलों में आयोजित की गई थी। 6 जुलाई को परीक्षा और 5 अगस्त को रिजल्ट जारी किया गया था। मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले कैंडिडेट्स काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जा रही है। पहले चरण में 1 से 75,000 रैंक तक कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
यूपी बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल
बीएड के पहले चरण का रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से ऑनलाइन शुरू हो गया है। यह 7 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी। 8 अक्टूबर, 2022 से चॉइस अलॉटमेंट होगा और 9 अक्टूबर को सीटें अलॉट कर दी जाएंगी। सीट कंफर्म फीस भुगतान के बाद होगा। 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2022 तक फीस का भुगतान किया जा सकेगा। वहीं, 9 अक्टूबर से दूसरे चरण की काउंसलिंग की शुरुआत हो जाएगी।
यूपी बीएड की फीस
काउंसलिंग में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। उन्हें 5,650 रुपए फीस जमा करनी होगी। इसमें काउंसलिंग शुल्क 650 रुपए और अग्रिम कॉलेज शुल्क 5000 रुपए है। काउंसलिंग फीस की वापसी नहीं होगी। अगक किसी कंडिशन में कैंडिडेट को सीट अलॉट नहीं की जाती तो उसे 5,000 रुपए वापस कर दिए जाएंगे। इससे अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमजेपीआरयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
JNU Admission 2022: इस दिन आएगी जेएनयू की पहली मेरिट लिस्ट, यहां चेक करें शेड्यूल
UPSSSC PET 2022: इस दिन आएगा 37.34 लाख उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड, 15-16 अक्टूबर को यूपी पीईटी एग्जाम