सार

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित यूपीटेट की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी राज्य सरकार में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निकलने वाली टीचर भर्ती के लिए योग्य होते हैं।

करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा updeled.gov.in पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वो कैंडिडेट्स  updeled.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित यूपीटेट की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होगी।

कैसे डाउनलोड करें कार्ड

  • जिन कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था वो कैंडिडेट्स सबस पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं। 
  • होम पेज पर नोटिफिकेशन्स के सेक्शन में UPTET Exam 2021 admit card download के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा। यहां अपना यूपीटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करिए।
  • लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिख जाएगा। 
  • कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड जरूरी
परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने के लिए आपके पास यूपी टीईटी 2021 एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट, एक वैध फोटो आईडी कार्ड अवश्य होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी अपनी एक पासपोर्ट साइज कलर फोटो लेकर एग्जाम सेंटर पर जाएं। इस परीक्षा के लिए 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। 

क्या है TET परीक्षा
शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी राज्य सरकार में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निकलने वाली टीचर भर्ती के लिए योग्य होते हैं। TET की परीक्षा 2 स्तर पर आयोजित की जाती है। 

  • पहला प्रश्न पत्र उन कैंडिडेट्स के लिए है जो 1 से 5 क्लास तक के टीचर्स बनाना चाहते हैं।
  • द्वितीय प्रश्न पत्र उन कैंडिडेट्स के लिए है, जो कक्षा 6 से 8 तक के टीचर बनाना चाहते हैं।
  • जो कैंडिडेट्स दोनों के कैटेगरी के टीचर बनाना चाहते हैं उन्हें दोनों पेपर देने होंगे। 
  • कैंडिडेट्स को 2.30 घंटे में 150 सवालों के जवाब देने होंगे।

इसे भी पढ़ें- UPTET 2021: जानें कैसा होगा एग्जाम पैटर्न, किन-किन सब्जेक्ट के देने होंगे पेपर
 Success Story: कॉलेज के थर्ड ईयर से ही शुरू की UPSC की पढ़ाई, नतीजा- 3.5 साल की तैयारी में IAS बनेंगे अर्थ जैन