सार

इच्छुक कैंडिडेट्स UPCET -2021 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे अब ऑफिशियल पोर्टल upcet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  वहीं उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 है।

करियर डेस्क. UPCET -2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (UPCET 2021) शामिल होने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने की विंडो का लिंक एक्टिव कर दिया है।  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के इस ऑफिशियल पोर्टल का लिंक upcet.nta.nic.in है। कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इच्छुक कैंडिडेट्स UPCET -2021 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे अब ऑफिशियल पोर्टल upcet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  वहीं उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (UPCET 2021) की परीक्षा 18 मई 2021 को होंगी। 

यूपीसीईटी 2021 से यूजी कोर्सेस में होता है दाखिला

यूपीसीईटी 2021 एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिए यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा से निम्नलिखित 3 और 4 वर्षीय कोर्सेस में दाखिला होता है।

चार वर्षीय कोर्सेस

  • बैचलर ऑफ फार्मेसी (बीफार्मा)
  • बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडीएस)
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी)

 

तीन वर्षीय कोर्सेस

  • बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स (बीवीओसी)
  • बैचलर ललित कला (बीएफए)
  • बैचलर ऑफ फैशन एंड अपैरल डिजाइन (बीएफएडी)
  • मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए)
  • पांच साल का इंट्रीगेटेड एमबीए कोर्सेस भी होता है।

 

सभी कैंडिडेट्स इस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को बहुत ही ध्यान से भरे ताकि एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती न हो, क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो इस आवेदन पत्र को रद्द कर दिया जाएगा।