सार

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPBPB) ने रेडियो संवर्ग में करीब 2500 पदों पर वैकेंसी निकली है। 
 

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। दरअसल,  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने रेडियो संवर्ग में करीब 2500 पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक अभ्यर्थी UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट  uppbpb. gov. in जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं।  इसके लिए 20 जनवरी से आवदेन शुरू हो जाएंगे, जो 28 जनवरी तक चलेगा। आइए आपको बताते हैं, इसके लिए क्या है योग्यता

वैकेंसी
⦁    यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक - 1374
⦁    यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (यांत्रिक) - 936
⦁    यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी- 120

1-सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर)

जॉब डीटेल्स 
सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर) के लिए कुल 1374 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें-
अनारक्षित - 552 पद
SC - 288 पद
ST - 152 पद
OBC - 370 पद
EWS - 137  पद

योग्यता
आवेदकों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से  फिजिक्स व मैथ्स के साथ इंटर की परीक्षा पास की हो।  इस परीक्षा के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 18 साल और 22 साल है। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को पांच-पांच साल की छूट मिलेगी।

आवेदन फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 400 रुपये आवेदन फीस भरनी होगी।

2- प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (यांत्रिक) 

योग्यता :  आवेदकों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर साइंस/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए।  इस परीक्षा के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 18 साल और 28 साल है। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को पांच-पांच साल की छूट मिलेगी।

आवेदन फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी 400 रुपये आवेदन फीस भरनी होगी।  

3-कर्मशाला कर्मचारी
योग्यता :  आवेदकों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा पास की हो।  इसके साथ आईआईटी सर्टिफिकेट इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर साइंस/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी/रेडिया एवं टेलीविजन कंप्यूटर/ ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड में सर्टिफिकेट कोर्स पास किया हो। इस परीक्षा के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 18 साल और 28 साल है। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को पांच-पांच साल की छूट मिलेगी।

जॉब डीटेल्स 
प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के लिए कुल 936  पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें-

अनारक्षित - 51 पद
 SC - 24 पद
 ST - 02  पद
 OBC - 32 पद
 EWS -    11 पद
आवेदन फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी 400 रुपये आवेदन फीस भरनी होगी।  

 बता दें कि प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक , सहायक परिचालक और कर्मशाला कर्मचारी परीक्षार्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापतौर व शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।