सार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा का परिणाम काफी विलंब के बाद घोषित कर दिया गया है। अब उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तारीख की घोषणा भी कर दी गई है। 
 

करियर डेस्क। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) की मुख्य परीक्षा, 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही उतीर्ण अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की तारीख की घोषणा भी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा। उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा 18 जून से 7 जुलाई 2018 तक आयोजित की थी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
- परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी  UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

-  होमपेज पर दिए गए इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में UPPSC PCS Mains Result 2017 लिंक पर क्‍ल‍िक करें।

- इसके बाद पीडीएफ चेक करें। जानकारी मिल जाएगी।

साक्षात्कार की तिथि
मुख्‍य परीक्षा में सफल उम्‍मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार 16 सितंबर, 2019 को होगा। बता दें कि साक्षात्कार के लिए कुल 2029 उम्‍मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।