सार
यूपीपीएससी की समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2016 का आयोजन 20 सितंबर 2020 को किया गया था।
करियर डेस्क.UPPSC Review Officer 2016 results out उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2016 (UPPSC RO/ARO 2016 Result) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परिणाम यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
प्रारंभिक परीक्षा देने वाले प्रतियोगी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यहां देखें UPPSC RO/ARO में सफल हुए कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट-
1.40 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा
यूपीपीएससी की समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2016 का आयोजन 20 सितंबर 2020 को किया गया था। इसके लिए कई राज्यों के विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में लगभग 1,40,301 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। प्रारंभिक परीक्षा में 5,754 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके होम पेज पर राइट साइड में क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की लिस्ट दी गई है।
- इसे देखने के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स क्वालिफाइड फॉर समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी एग्जाम 2016 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रोल नंबर के अनुसार अपना रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
- अपने रिजल्ट का PDF फॉर्मेट डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकाल लें।
देनी होगी मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा देनी होगी। इसके लिए अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी। प्रतियोगी छात्रों को आयोग की वेबसाइट को देखते रहना होगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा 2016 के रिजल्ट से संबंधित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा अंतिम चयन परिणाम जारी होने के बाद आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।