सार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेंस एग्जाम में करीब 4,830 स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। ये भर्ती 354 पदों के लिए आयोजित की जा रही है।
करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने RO/ARO की मेंस एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। प्री एग्जाम को क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स मेंस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। मेंस एग्जाम का शेड्यूल कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशिलयल वेबसाइट पर मिलेगा। शेड्यूल के के अनुसार, मेंस एग्जाम का आयोजन 24 से 26 अप्रैल तक किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं। यहां कैंडिडेट्स को इस एग्जाम से जुड़ी सारी डिटेल्स मिल जाएंगी।
इसे भी पढ़ें- Tricky Questions: कौन सी जाति की महिलाएं जीवन में एक बार नहाती हैं? जानिए इसका जवाब
कहां होंगे एग्जाम
UPPSC के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा के अनुसार मेंस एग्जाम का आयोजन राज्य के तीन जिलों के 9 सेंटर में किया जाएगा। एग्जाम का आयोजन 24, 25 और 26 अप्रैल को प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में होगा। प्रयागराज में एग्जाम के लिए 4, लखनऊ में तीन और गाजियाबाद में दो सेंटर बनाए गए हैं। बता दें कि यह भर्ती केवल 354 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेंस एग्जाम में करीब 4,830 स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। प्री एग्जाम को क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को मेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए अलग से फॉर्म भरने के लिए कहा गया था।
इसे भी पढ़ें- CBSE Board Term 2 Exam: बोर्ड ने जारी किया 10वीं और12वीं क्लास का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
कितने शिफ्ट होंगे पेपर
24 अप्रैल को सामान्य अध्ययन का पेपर होगा इसके लिए कैंडिडे्ट्स को दो घंटे का समय दिया जाएगा, सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक। दूसरे शिफ्ट में 2 से 4.30 बजे तक सामान्य हिंदी और आलेखन का एग्जाम होगा। वहीं, कैंडिडेट्स को 4.30 से 5 बजे तक सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण की ऑब्जेक्टिव टाइप का एग्जाम देना पड़ेगा। 25 अप्रैल को पहली शिफ्ट में हिंदी निबंध और दूसरी शिफ्ट में ट्रांसलेट की परीक्षा होगी। 26 अप्रैल को पहली शिफ्ट में समीक्षा अधिकारी (उर्दू) के कैंडिडेट्स के लिए ट्रांसलेट का पेपर होगा।