सार
Asianetnews Hindi संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने प्रखर से बातचीत की। आइए जानते हैं इंटरव्यू में उनसे किस तरह के सवाल किए गए थे।
करियर डेस्क. यूपी के रामपुर के प्रखर सिंह (Prakhar Singh) की संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) परीक्षा में 29वीं रैंक आयी है। परीक्षा की तैयारी उन्होंने अपने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष से ही शुरू कर दी थी। प्रखर ने बताया कि इंटरव्यू के दौरान कई तरह के सवाल पूछे गए थे। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के दिन कांफिडेंट रहना बहुत जरूरी है। आप यह सोचिए कि यदि आपको इंटरव्यू में बुलाया गया है तो आपके अंदर क्वालिटी है। खुद पर शंका नहीं होनी चाहिए, आत्मविश्वास होना चाहिए। आप एक अफसर की तरह एक्ट करें। आप इंटरव्यू रूम के बाहर बैठे होते हैं तो समझिए कि इंटरव्यू यूपीएससी परीक्षा का अंतिम चरण होता है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने प्रखर से बातचीत की। आइए जानते हैं इंटरव्यू में उनसे किस तरह के सवाल किए गए थे।
इंटरव्यू रूम में अफसर की तरह जाइए
प्रखर ने बताया कि आप इंटरव्यू रूम में अधिकारी की तरह जाइए। आप अंदर यह सोच कर जाइए कि आप सीनियर लेवल के ऑफिसर से इंटरएक्ट करने जा रहे हैं। सबकांशियसली आप उसी तरह से एक्ट करेंगे। लूज स्टेटमेंट नहीं देंगे। पहले अपने आपको सबकांशियसली तैयार कर लेना चाहिए। कांस्टीटयूशनल वैल्यू को कभी नहीं भूले। आप सोचें कि आप सिविल सर्वेट बनने जा रहे हैं तो उस तरह एक्ट करें। उस दिन मानसिक अवस्था इस तरह होनी चाहिए कि आप एक ऑफिसर हैं और ऑफिसर बनकर ही UPSC की बिल्डिंग में घुसे। उनका इंटरव्यू लगभग 35 मिनट तक चला था।
इंटरव्यू में पूछे गए ये सवाल
सवाल- आप सिविल सर्विस में क्यों आना चाह रहे हैं?
जवाब- सिविल सर्विस आपको बड़ा कैनवास देता है। काम करने के लिए विविध अवसर देता है। आप यहां विद पीपुल और फार पीपुल काम कर सकते हैं। जब मैं एक डोमेन के डीप में जा रहा था या रिसर्च कर रहा था तो वहां बहुत संतुष्टि महसूस नहीं कर रहा था।
सवाल- IITians विदेश क्यों जा रहे हैं?
जवाब- मेरे प्रोफेसर ही हैं, जिनके साथ मैं रिसर्च करता था। वह भी फॉरेन यूनिवर्सिटी से पीएचडी करके आए थे। लेकिन वह वापस आए और अब वह आईआईटी में प्रोफेसर हैं और यहां उन्होंने एक चीज शुरू की है, जो पहले यहां नहीं थी। ऐसे जो बच्चे बाहर जा रहे हैं, जिन्हें हम ब्रेन ड्रेन कहते हैं। जरूरी नहीं कि उससे सब लोगों का नुकसान हो रहा है। इससे एक नयी फिल्ड भी ओपेन होती है।
सवाल- रिन्यूबल इनर्जी के सोर्सेज कहां-कहां स्टोर कर सकते हैं?
जवाब- ग्रीन हाइड्रोजन स्टोर कर सकते हैं, बैट्री स्टोरेज में लीथियम आयन की बैट्री है। लीथियम सल्फर की बैट्री बना सकते हैं।
सवाल- कोविड की वजह से एजुकेशन पर इम्पैक्ट हुआ है?
जवाब- बहुत असर पड़ रहा है। केवल 24 प्रतिशत स्टूडेंट के पास लैपटॉप है। अब जिन छात्रों के पास कोई गैजेट या लैपटाप नहीं है। ऐसे में यदि परिवार में कोई एक फोन भी है तो जरूरी नहीं है कि वह एक या दो घंटे के लिए बच्चे को मिल जाएगा और वह पढ़ सकेंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है।
सवाल- कौन अच्छा मेंटर हो सकता है?
जवाब- मेंटर वह होता है जो एक फ्रेंड और फिलास्फर दोनों होता है। वह एक अच्छा श्रोता भी होता है। यदि वह उनकी प्राब्लम नहीं समझेगा तो अच्छे से गाइड नहीं कर पाएगा। मेंटर विश्लेषण करके रास्ता दिखा सकता है पर चलने का काम मेंटर का नहीं होता है।
सवाल- मेंटर और मारल पुलिसिंग में क्या अंतर है?
जवाब- दोनों में कंसेंट का अंतर है।
सवाल- इलेक्ट्रिकल व्हीकल का चलन क्यों अभी नहीं हो पा रहा हैं, क्या बाधाए हैं?
जवाब- रेंज एंग्जाइटी हैं, ज्यादा दूर तक नहीं जा पाते हैं जो मॉडल हैं भी वह कई बार विदेशी सड़कों के हिसाब से होते हैं, भारत की सड़कों के हिसाब से नहीं बना पा रहे हैं। उनका आरएंडडी इंडिया में होना चाहिए।
सवाल- यहां पड़ोसी की हर चीज का पता होता है कि उसके घर में क्या चल रहा है, क्या भारतीयों को प्राइवेसी की आवश्यकता है?
जवाब- इसका मतलब यह नहीं है कि हम व्यक्तिगत प्राइवेसी को महत्व नहीं देते हैं। आर्टिकल 21 में सभी को निजता का अधिकार है। इस सबंध में न्यायालय के आदेश हैं। प्राइवेसी होनी चाहिए। कोई कहीं भी बातचीत कर रहा है तो यह उसकी जानकारी में होना चाहिए कि कोई अन्य तो उसकी बातचीत सुन नहीं रहा है या देख रहा है।
नैनो टेक्नोलॉजी पर रिसर्च करने गए थे यूएस
पढ़ाई के शुरुआती दिनों से ही मेधावी छात्र रहे प्रखर ने रामपुर के दयावती मोदी एकेडमी से 12वीं तक की पढ़ाई की। 12वीं कक्षा में उनके 98 प्रतिशत अंक आए थे। उसके बाद उनका आईआईटी रूड़की में एडमिशन हो गया। वर्ष 2015 से 2019 तक उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इस दौरान उन्हें यूएस जाने का भी मौका मिला। वर्ष 2018 में थर्ड ईयर में इंटर्नशिप पर यूएस गए। वहां उन्होंने नैनो टेक्नोलॉजी में रिसर्च किया था और फिर वापस आ गए।
तैयारी में अनुशासन अहम
प्रखर का कहना है परीक्षा की तैयारी में कंसिस्टेंसी और अनुशासन रखिए। डिस्ट्रैक्शन को नजरअंदाज करिए। मेंटल हेल्थ को मेंटेन रखिए। पैरेंटस और दोस्तों से बात करिए। उनके सम्पर्क में रहिए। अपने आपको आइसोलेट करने की जरूरत नहीं है। सोर्सेज को सीमित रखें। एग्जाम ओरिएंटेड मैनर में पढें। आत्मविश्वास बनाए रखें। प्रखर कहते हैं कि कोविड 19 के दौर में सोशल मीडिया अच्छी भूमिका निभा रहा है। बहुत सारी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट मिल सकता है। सोशल मीडिया पर पोस्टिंग के बजाए, आप उसे यूज करें। देखें कि वह आपकी तैयारी में कैसे यूज हो सकता है। बहुत से टॉपर्स ने टेलीग्राम चैनल बनाया है। उनसे आप सीख सकते हैं। प्रखर ने भी तैयारी के दौरान अपना सोशल मीडिया एकाउंट निष्क्रिय नहीं किया था। बस वह उन पर पोस्ट नहीं करते थे।
इसे भी पढ़ें- Success Story: पंजाब में डेरावाद का कारण क्या है? ऐसे ट्रिकी सवालों का जवाब देकर क्रैक कर लिया UPSC 2020