सार

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए करीब 10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा नियमों के अनुसार जो स्टूडेंट्स यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं। उन्हें अब यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए विस्तृत आवेदन फॉर्म भरना होगा।

करियर डेस्क.  UPSC CSE Prelims 2020 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विेसेज प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC Prelims Exam 2020) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर या upsconline.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट सिर्फ रोल नंबर की फॉर्म में मिलेगा। इसके बाद कैंडिडेट्स अपने मार्क्स देख सकते हैं। साथ ही मुख्य परीक्षा के लिए आगे की तैयारी की रणनीति पर विचार करें। 

कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट UPSC CS Prelims Result पर क्लिक कर देखें।

संघ लोक सेवा आयोग ने  यूपीएससी सीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के रिजल्ट के साथ ही भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 का रिजल्ट भी घोषित किया है।

10 लाख छात्रों के हुए रजिस्ट्रेशन

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए करीब 10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा नियमों के अनुसार जो स्टूडेंट्स यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं। उन्हें अब यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए विस्तृत आवेदन फॉर्म भरना होगा।

मुख्य परीक्षा (CSE Mains Exma) 

यह आवेदन फॉर्म यूपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 28 अक्टूबर 2020 से 11 नवंबर 2020 को शाम 6.00 बजे तक उपलब्ध होगा। जो कैंडिडेट्स यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के पात्र पाए गए हैं वे 28 अक्टूबर 2020  से अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें। जिससे उन्हें 8 जनवरी 2021 से होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 में शामिल किया जा सके।

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड और एग्जाम टाइम-टेबल मुख्य परीक्षा शुरू होने के 3-4 सप्ताह पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा।  मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल साईट से डाउनलोड कर सकेंगें।

कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान

कैंडिडेट्स अगर अपना पोस्टल एड्रेस, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी चेंज कर रहें तो इसकी सूचना यथाशीघ्र आयोग को दें। कैंडिडेट्स को प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की, मार्क और कट ऑफ़ मार्क्स की जानकारी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी किया जायेगा।